मालगाड़ी झांसी से सुंदरगढ़ जा रही थी। मालगाड़ी में कोयला लदा था। हादसे के बाद पटरियों पर कोयला फैल गया है।
{“_id”:”66eb10ac8d2756999e01dec8″,”slug”:”goods-train-derails-in-mathura-27-coaches-derail-2024-09-18″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी में मालगाड़ी डिरेल: 27 डिब्बे पटरी से उतरे, रूट पर कई ट्रेनों का संचालन बाधित, टीम घटनास्थल के लिए रवाना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मथुरा में मालगाड़ी हुई डिरेल
– फोटो : अमर उजाला
मथुरा से दिल्ली की तरफ जा रही मालगाड़ी बुधवार रात को पटरी से उतर गई। यह हादसा मथुरा में पिलर संख्या 1408/14 के पास हुआ है। मालगाड़ी के 59 में से 27 डिब्बे डिरेल हुए हैं। स्टेशन डायरेक्टर मथुरा जंक्शन एसके श्रीवास्तव ने भी हादसे की पुष्टि की है। बताया है कि फिलहाल टीम रवाना हुई है। डिब्बे कैसे उतरे इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल ट्रैक पर कई ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया है।
सोनभद्र। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विकास परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देशन में आज जिला विज्ञान क्लब सोनभद्र के तत्वाधान में स्वच्छ...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio