{“_id”:”66eeead795281a9d580c35a1″,”slug”:”wolf-noise-in-aligarh-2024-09-21″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अलीगढ़ में भेड़िया का मचा शोर: जंगली जानवर के हमले में किसान घायल, वन विभाग चला रहा सर्च अभियान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ग्रामसभा खुर्रमपुर के मजरा मेवाती नगला निवासी किसान गुलशेर के अनुसार वह अपने खेतों की ओर जा रहे थे। जंगल में एक जंगली जानवर नीलगाय के बच्चे को मारकर खा रहा था। जैसे ही उनकी नजर जंगली जानवर पर पड़ी तो जंगली जानवर ने छलांग लगाकर उनकी गर्दन पर हमला कर दिया।
जंगली जानवर के हमला से घायल हुआ किसान – फोटो : संवाद
Trending Videos
विस्तार
21 सितंबर की दोपहर करीब 12 बजे गांव मेवाती नगला के जंगल में किसी जंगली जानवर ने एक किसान पर हमला बोल दिया। जंगली जानवर के हमले में किसान लहूलुहान हो गया है। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। उधर गांव में भेड़िये के हमले का शोर मच गया।
Trending Videos
सूचना पर वन विभाग की टीम भी गांव पहुंच गई। वन कर्मियों ने भेड़िया होने से इंकार किया है। वन कर्मियों सहित ग्रामीण खेतों में सर्च अभियान चलाकर जंगली जानवर की तलाश करते रहे, लेकिन देर शाम तक वह कहीं नजर नहीं आया था।
ग्रामसभा खुर्रमपुर के मजरा मेवाती नगला निवासी किसान गुलशेर पुत्र शेर मोहम्मद के अनुसार दोपहर के समय वह अपने खेतों की ओर जा रहे थे। जंगल में एक जंगली जानवर नीलगाय के बच्चे को मारकर खा रहा था। जैसे ही उनकी नजर जंगली जानवर पर पड़ी तो जंगली जानवर ने छलांग लगाकर उनकी गर्दन पर हमला कर दिया। उन्होंने बचने की कोशिश करते हुए शोर मचाया और जानवर के मुंह में हाथ डालकर उसकी जीभ पकड़ ली। इस पर उनके हाथ को लहूलुहान करते हुए जंगली जानवर छूटकर भाग निकला।