सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल बेहाल है। ऐसा ही दृश्य दिखाई दिया फिरोजाबाद के सरकारी ट्रोमा सेंटर में, जहां एक मां अपने बेटे को पीठ पर लाधकर इलाज के लिए भटकती नजर आई।
{“_id”:”66efc394cbcd074c9a08b57b”,”slug”:”condition-of-health-services-in-up-mother-kept-wandering-with-her-son-on-her-back-2024-09-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल…बेटे को पीठ पर लेकर भटकती रही मां, उपचार तो दूर; नहीं मिला स्ट्रेचर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बेटे को पीठ पर लेकर घूमती मां
– फोटो : अमर उजाला
उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के दावे कर रहे हैं, लेकिन जिले के जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी इन दावों पर पलीता लगाने का काम कर रही है। सरकारी ट्रामा सेंटर में एक मांं अपने लाड़ले को पीठ पर लेकर उपचार कराने के लिए भटकती रही। उपचार तो दूर उसे यहां स्ट्रेचर तक नसीब नहीं हुआ।
सरकारी ट्रामा सेंटर में हर समय अव्यवस्थाओं का अंबार रहता है। पिछले महीने जब आगरा कमिश्नर का दौरा हुआ था तब यहां की व्यवस्थाओं को बेहतर कर दिया गया था। शनिवार को हिमांयूपुर निवासी एक महिला अपने बेटे सर्वेश को लेकर सरकारी ट्रामा सेंटर आई थीं। बालक के पैर में गंभीर चोट थी। महिला को यहां उपचार तो छोड़ो स्ट्रेचर भी नसीब नहीं हो सका। जबकि अफसरों का हर बार यही कहना रहता है कि यहां हमेशा स्ट्रेचर और स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे हैं। लेकिन उस समय स्ट्रेचर और स्वास्थ्य कर्मचारी कहां गए थे।
मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डाॅ. नवीन जैन ने बताया कि अस्पताल प्रांगण में स्थित सरकारी ट्रामा सेंटर में स्ट्रेचर के साथ सभी सुविधाएं हैं। कुछ लोग जबरन बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें भी स्ट्रेचर दिख रहे हैं। फिर भी मामले की जांच कराई जाएगी।
सोनभद्र। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्गत निर्देश पर उर्वरक की दुकानों पर सचल दल टीमों द्वारा औचक निरीक्षण किया जा रहा...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio