प्रतीकात्मक तस्वीर।
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सोमवार को धूप की तल्खी और उमस से लोग बेहाल रहे। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार से यूपी में दोबारा मौसम में बदलाव की उम्मीद है। बुधवार से अगले दो तीन दिन यूपी के विभिन्न इलाकों में छिटपुट बारिश की संभावना जताई गई है। बूंदाबांदी की शुरुआत पूर्वी उत्तर प्रदेश से होगी। इस दौरान पूर्वा हवाएं भी चलेंगी। इससे तापमान में गिरावट होगी और लोगों को राहत मिलेगी।
सोमवार को मध्य प्रदेश से सटे हुए जिलों समेत बुंदेलखंड के ललितपुर और झांसी आदि इलाकों में छिटपुट बूंदाबांदी के संकेत हैं। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से बारिश की कमी, धूप और बढ़ते तापमान से उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है।
ये भी पढ़ें – ‘किसी का भी फर्जी एनकाउंटर नाइंसाफी है…’, बदमाश अनुज सिंह के मुठभेड़ में ढेर होने पर बोले अखिलेश
ये भी पढ़ें – सुल्तानपुर सराफा लूट: एनकाउंटर में मारे गए अनुज के पिता बोले- अखिलेश यादव की इच्छा पूरी हो गई
मौसम वैज्ञानिक एम दानिश के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में नए बन रहे कम दबाव क्षेत्र और विकसित हो रहे नए वेदर सिस्टम के असर से बुधवार से प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना है। इस बीच प्रदेश भर में पूर्वा हवाएं भी चलेंगी।
राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां दोपहर में सख्त धूप रही और तापमान 36 डिग्री सेल्शियस के आसपास पहुंच गया। यह बीते एक सप्ताह में सर्वाधिक है। दिन में तेज धूप और उमस से लोग हलकान दिखे। लोगों को अब दोबारा बूंदाबांदी और राहत का इंतजार है।