नरौना 12 नंबर स्थित बाल विकास यूनिक इण्टर नेशनल स्कूल में बच्चे सुबह सात बजे रघुपुरा से कौरह जा रहे थे। तभी अचानक गाड़ी बंद हो गई। दूसरी गाड़ी में बैठाकर बच्चों को स्कूल भेज दिया गया। थोड़ी देर बाद ही वैन में आग लग गई।
{“_id”:”66f2adf8476e62fcb004d268″,”slug”:”fire-broke-out-in-the-van-of-bal-vikas-unique-inter-national-school-2024-09-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Aligarh News: स्कूल वैन में लगी आग, गाड़ी खराब होने पर बच्चों को पहले ही बैठा दिया था दूसरी गाड़ी में”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ईको वैन में लगी आग से उठतीं लपटें
– फोटो : वीडियो ग्रैब
निजी स्कूल की ईको वैन कौरह रघुपुरा रोड पर 24 सितंबर की सुबह खराब हो गई। बच्चों को स्कूल की दूसरी गाड़ी में बैठा दिया गया। उसके थोड़ी देर बाद ही वैन में आग लग गई। वैन धूं-धूं कर जलकर राख हो गई।
ग्यासपुर निवासी वैन चालक ओमप्रकाश ने बताया कि नरौना 12 नंबर स्थित बाल विकास यूनिक इण्टर नेशनल स्कूल में बच्चों को लाने-ले जाने का काम करता हूँ सुबह सात बजे रघुपुरा से बच्चों को बैठाकर कौरह जा रहा था, तभी अचानक गाड़ी बंद हो गई। जिसकी सूचना स्कूल प्रबंधक को दी तो दूसरी गाडृी आ गई।
दूसरी गाड़ी में बैठाकर बच्चों को स्कूल भेज दिया गया। एक ईको मिस्त्री से बात करने पर गाड़ी में पेट्रोल डाल दिया। जिससे गाड़ी ने आग पकड़ ली। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने जलती हुई गाड़ी का मुआयना किया।
बीना/सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम कोहरौलिया में मंगलवार को शाम लगभग 4 बजे एसडीएम क्षेत्राधिकारी पिपरी एवं थानाध्यक्ष शक्तिनगर...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio