छह दुकानें व मकानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फतेहउल्लापुर में खेल मैदान की करीब दो बीघा जमीन पर बनीं छह दुकानें व मकानों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। तहसील कोर्ट के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है। मंगलवार दोपहर नायब तहसीलदार हर्षित सिंह के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक सैदमीर खान, अंकित प्रताप सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल उज्ज्वल गुप्ता, अभय त्रिवेदी, अजीत गुप्ता, अमित राठौर, दलवीर सिंह व प्रदीप माथुर की टीम थाने पहुंची। राजस्व टीम यहां से पुलिस बल लेकर क्षेत्र के फतेहउल्लापुर ग्राम पंचायत के मजरा अहिमा में पहुंची।
टीम ने मुख्य मार्ग पर स्थित खेल मैदान की जमीन पर कब्जा करने वाले सुरेश, प्रदीप उर्फ बजरंगी, उमेश, हरीश चंद्र, द्रोपदी व अनीता को तत्काल मकानों को खाली करने के निर्देश दिए। इस दौरान लेखपाल अभय त्रिवेदी ने जेई मदनचंद्र को फोन कर मकान की बिजली आपूर्ति कटवाई। टीम के आने के करीब एक घंटे बाद बुलडोजर वहां पहुंचा। इसके बाद प्रदीप उर्फ बजरंगी के मकान को ध्वस्तीकरण करने की कार्रवाई शुरू हुई।