{“_id”:”66f47c8ec5c3fa137b065e24″,”slug”:”world-updates-west-asia-russia-us-israel-hezbollah-pakistan-sri-lanka-un-latest-news-in-hindi-2024-09-26″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”World News: IMF से पाकिस्तान को सात अरब USD कर्ज; इस्राइल-हिजबुल्ला के बीच युद्धविराम का प्रयास कर रहा अमेरिका”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
दुनिया की बड़ी खबरें
– फोटो : amar ujala graphics
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष बोर्ड (आईएमएफ) ने बुधवार को नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए सात अरब अमेरिकी डॉलर की विस्तारित फंड सुविधा (ईएफएफ) को मंजूरी दी। इससे पाकिस्तान की डगमगाई अर्थव्यवस्था को सहारा मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 1.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर की पहली किश्त 30 सितंबर, 2024 तक जारी होने की संभावना है।
पाकिस्तानी वित्त मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, ऋण पर ब्याज दर पांच फीसदी से कम है। आईएमएफ इस वित्तीय वर्ष के भीतर दूसरी किस्त का भुगतान कर सकता है। वहीं, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) के गवर्नर जमील अहमद ने कहा कि इस्लामाबाद को 1.10 बिलियन अमेरिकी डॉलर की पहली किश्त मिलेगी। देश ने वैश्विक ऋणदाता की सभी मांगों को पूरा कर लिया है।