बरेली में नाथधाम परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। भूमि अधिग्रहण पर 650 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके लिए सर्वे हो चुका है।
{“_id”:”66f4f24af10c4442470f9882″,”slug”:”650-crore-rupees-will-be-spent-on-land-acquisition-for-nathdham-project-in-bareilly-2024-09-26″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bareilly News: नाथधाम परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण पर खर्च होंगे 650 करोड़ रुपये, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बरेली विकास प्राधिकरण
– फोटो : अमर उजाला
बरेली में मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण एवं नए शहर प्रोत्साहन योजना के तहत प्रस्तावित नाथधाम परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण पर 650 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) इसका प्रस्ताव भेजेगा, आधी रकम शासन से मिलेगी। इसके लिए सर्वे हो चुका है। किसानों से सहमति पत्र भरवाने के बाद बैनामे होंगे। बजट मिलते ही योजना को रफ्तार मिलेगी।
बीडीए के सचिव योगेंद्र कुमार ने बताया कि नाथधाम परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण का काम जल्द शुरू होगा। वहीं, मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत ही ग्रेटर बरेली आवासीय योजना मंजूर हुई थी। शासन से जमीन अधिग्रहण के लिए 632 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे। इसके बाद मार्च 2023 में 100 करोड़ और अगस्त 2023 में 300 करोड़ रुपये मिले थे। अब इसमें 232 करोड़ की किस्त मिली है।
{"_id":"6747b72d09e5e0ec4206f13e","slug":"another-gandhi-in-parliament-priyanka-gandhi-vadra-took-oath-as-mp-know-everything-about-her-in-hindi-2024-11-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'संसद में एक और गांधी': 52 साल की उम्र में किया चुनावी डेब्यू; प्रियंका आज लेंगी पद और गोपनीयता की...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio