06
उन्होंने आगे कहा, उस दौर में तकनीक ज्यादा एडवांस नहीं थी, उनकी जैकेट में बल्ब लगाए गए थे और इन्हें सीधे तौर पर बिजली के तार से जोड़ा गया था. उनके पैरों से होकर ये तार सीधे मेन लाइन तक गए थे. फिर क्या था, जैसे ही बिजली चालू हुई, वह नाचने लगे. अमिताभ ने कहा कि वह इसलिए नहीं नाच रहे थे, क्योंकि वह नाचना चाहते थे. बल्कि ये बिजली के झटके थे, जो उन्हें नचा रहे थे.