एनआईए ने आतंकी गतिविधि में शामिल होने के आरोप में एक युवक से पूछताछ की। इसके साथ ही मकान मालिक से भी उसके बारे में जानकारी ली गई। टीम ने दोनों को नोटिस देकर फिर से पूछताछ के लिए मुंबई कार्यालय बुलाया है।
{“_id”:”66f5045d83a92b63800f0fa2″,”slug”:”nia-in-sambhal-team-gathering-information-about-funding-along-with-terrorist-connections-2024-09-26″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”संभल में एनआईए: आतंकी कनेक्शन के साथ फंडिंग की जानकारी जुटा रही टीम, रिकाॅर्ड के साथ शिक्षक को मुंबई किया तलब”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संभल में जांच करने पहुंची एनआईए
– फोटो : संवाद
संभल कोतवाली क्षेत्र के मियांसराय निवासी शिक्षक के मकान में किरायेदार के रूप में रहे युवक को एनआईए ने आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एनआईए की टीम ने आरोपी युवक को मंगलवार रात संभल लाकर शिक्षक से शिनाख्त कराई। मंगलवार की रात करीब दो घंटे तक शिक्षक और एक टेलर से एनआईए की टीम ने पूछताछ की थी।
हालांकि, टीम शिक्षक और टेलर को साथ नहीं ले गई है, लेकिन मुंबई कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके लिए नोटिस दिया है। दरअसल, एनआईए की टीम संभल में आतंकी कनेक्शन के साथ ही फंडिंग की जानकारी खंगालने में जुटी है। इसके लिए शिक्षक से संपत्ति के ब्योरे के साथ ही बैंक का रिकाॅर्ड भी मांगा है।
गोरखपुर। गोरखपुर एयरपोर्ट पर नागर विमानन सुरक्षा और भारतीय वायु सेना के विशेष दल ने आतंकी खतरों और बम हमलों...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio