नई दिल्ली. सलमान खान बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा सुपरस्टार्स में से एक हैं. ऑनस्क्रीन हो या फिर ऑफस्क्रीन वह हमेशा अपने को-स्टार्स की रिस्पेक्ट करते हैं. सलमान खान को पहला लीड रोल साल 1989 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में मिला था. यह मूवी रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इसमें राजीव वर्मा ने सलमान खान के पिता का रोल निभाया था. हाल ही में राजीव वर्मा ने सलमान खान को लेकर खुलकर बात की.
विस्तार न्यूज के साथ इंटरव्यू के दौरान राजीव वर्मा से पूछा गया कि क्या उनकी सलमान खान से मुलाकात होती है, तो जवाब में एक्टर ने कहा, ‘जिक्र नहीं करते हैं, लेकिन वो बच्चा अभी भी वैसा ही है. ये चीज उसमें है और खास तौर से हमारे मध्य प्रदेश के लोगों में है. वह अपने बुजुर्गों और सीनियर्स की भी उसी तरह से इज्जत करते हैं, और वो अभी भी, कभी-कभी मुलाकात हो जाती है.’
साल 1989 में रिलीज हुई थी ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म.
मध्य प्रदेश में हुआ था सलमान खान का जन्म
राजीव वर्मा ने मध्य प्रदेश (एमपी) का जिक्र इसलिए किया क्योंकि उनकी और सलमान खान की जड़ें इस राज्य से जुड़ी हैं. सलमान का जन्म इंदौर में हुआ था और उनके पिता सलीम खान का जन्मस्थान भी यही है. वहीं, राजीव मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम के रहने वाले हैं. मालूम हो कि राजीव वर्मा ‘मैंने प्यार किया’ के अलावा कई पॉपुलर फिल्मों में काम कर चुके हैं. वह ‘हम साथ साथ’ हैं, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘क्या कहना’, ‘कोई… मिल गया’, ‘चलते-चलते’ और ‘आरक्षण’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं.
‘सिकंदर’ फिल्म में नजर आएंगे सलमान खान
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार वह फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ काम किया था. यह स्पाई यूनिवर्स की फिल्म थी जिसे आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था. ‘टाइगर 3’ में शाहरुख खान कैमियो रोल में दिखे थे. फिल्म का डायरेक्शन मनीष शर्मा ने किया था. अब सलमान खान ‘सिकंदर’ फिल्म में नजर आएंगे, जिसे साउथ सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर एआर मुरुगदास बना रहे हैं. यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Tags: Bollywood films, Entertainment news., Salim Khan, Salman khan
FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 17:37 IST