नई दिल्ली. वाशु भगनानी-जैकी भगनानी का प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट, नेटफ्लिक्स के साथ पैसों को लेकर कानूनी लड़ाई में उलझा हुआ है. भगनानी का कहना है कि नेटफ्लिक्स के ऊपर उनका 47.37 करोड़ रुपये बकाया है, जबकि नेटफ्लिक्स का दावा इसके विपरीत है. उनका कहना है कि पूजा एंटरटेनमेंट पर उनका पैसा बकाया है. इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) कर रही है और नेटफ्लिक्स इंडिया को पूरी तरह से सहयोग न करने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
अप्रैल 2024 में, वाशु भगनानी ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया कि नेटफ्लिक्स ने उनकी तीन फिल्मों ‘हीरो नंबर 1’ (अभी भी फिल्माई जा रही है), ‘मिशन रानीगंज’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में हस्तक्षेप किया है. उन्होंने लॉस गैटोस प्रोडक्शन सर्विसेज इंडिया और जू डिजिटल इंडिया जैसी दो कंपनियों और उनके अधिकारियों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई.
नेटफ्लिक्स नहीं कर रहा सहयोग
मामले को संभाल रहे वरिष्ठ निरीक्षक रवींद्र अव्हाड़ ने कहा, ‘नेटफ्लिक्स को वाशु भगनानी को 47.37 करोड़ रुपये देने हैं, लेकिन नेटफ्लिक्स सहयोग नहीं कर रहा है. हमने उन्हें दो समन भेजे, लेकिन वे पेश नहीं हुए. भगनानी अप्रैल में हमारे पास आए, अपना बयान दिया और दस्तावेज सौंपे. नेटफ्लिक्स ने समय मांगा, लेकिन कभी नहीं आया. वे निचले स्तर के कर्मचारियों को भेजते रहते हैं, लेकिन मोनिका शेरगिल (कंटेंट हेड, नेटफ्लिक्स इंडिया) को पेश होना चाहिए.’
क्या कहना है नेटफ्लिक्स का?
नेटफ्लिक्स ने भगनानी के दावों का खंडन करते हुए कहा, ‘ये दावे पूरी तरह से निराधार हैं. पूजा एंटरटेनमेंट पर नेटफ्लिक्स का पैसा बकाया है. हम इस मुद्दे को सुलझाने के लिए अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं.’
अपनी-अपनी बात पर अड़े हुए हैं दोनों पक्ष
कानूनी लड़ाई जारी रहने के कारण दोनों पक्ष अपनी-अपनी स्थिति पर अड़े हुए हैं. मामले की जांच चल रही है और भगनानी सहयोग के लिए दबाव डाल रहे हैं, ऐसे में यह स्पष्ट नहीं है कि विवाद का समाधान कैसे होगा. फिलहाल, सभी की निगाहें नेटफ्लिक्स और पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा उठाए जाने वाले अगले कदमों पर टिकी हैं, क्योंकि वे इस वित्तीय और कानूनी विवाद से निपटने के लिए काम कर रहे हैं.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Netflix india
FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 17:12 IST