आईआईटी कानपुर की डेटोनेशन ट्यूब तकनीक से विमानों को हाइपर सुपरसोनिक से अधिक स्पीड मिलेगी। इंजन पांच सालों में तैयार किया जाएगा।
{“_id”:”66f7ae90c23ccb173c046268″,”slug”:”you-will-reach-america-in-1-hour-goa-in-15-minutes-2024-09-28″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: 1 घंटे में अमेरिका, 15 मिनट में पहुंचेंगे गोवा,इस तकनीक से विमानों को मिलेगी हाइपर सुपरसोनिक से अधिक स्पीड”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
डेटोनेशन ट्यूब रिसर्च सुविधा
– फोटो : अमर उजाला
कभी सोचा है कि 16 घंटे की अमेरिका की यात्रा मात्र एक घंटे में पूरी हो जाए। गोवा जाने में जहां लखनऊ से फ्लाइट ढाई घंटे का समय लेती है अगर मात्र 15 मिनट में पहुंचा दे। यही नहीं दूसरे ग्रहों पर पहुंचने में लगने वाला महीनों का समय भी कुछ दिनों का हो जाए। अभी तो केवल यह कपोल कल्पनाओं जैसा लग रहा होगा, लेकिन आने वाले कुछ सालों में ऐसा संभव होता दिखाई दे रहा है।
आईआईटी कानपुर के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने डेटोनेशन ट्यूब रिसर्च सुविधा का विकास किया है। जिसकी मदद से ऐसे इंजन तैयार होंगे जिनकी मदद से हाइपरसुपर सोनिक से भी अधिक गति मिल सकेगी। जिसका प्रयोग सैन्य व घरेलू विमानों में किया जा सकेगा। न केवल गति अधिक होगी बल्कि ईंधन का प्रयोग भी आधा हो जाएगा। इनसे तैयार होने वाले फाइटर प्लेन की रफ्तार इतनी अधिक होगी कि वह किसी रडार में नहीं आएंगे।
सोनभद्र। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्गत निर्देश पर उर्वरक की दुकानों पर सचल दल टीमों द्वारा औचक निरीक्षण किया जा रहा...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio