सिंगरौली/सोनभद्र। एनसीएल एनएससी ने “कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध व निवारण) अधिनियम 2013” जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। इस दौरान सीएमएस, एनएससी एनसीएल डॉ. विवेक खरे बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यशाला के दौरान पॉश ऐक्ट के तहत गठित एनसीएल की आंतरिक शिकायत समिति अध्यक्षा एवं स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) सीडब्ल्यूएस श्रीमती रेजीना बा और अन्य सदस्यों ने उपस्थित महिलाओं को पॉश अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों और महिला कर्मियों को प्राप्त अधिकारों के बारे में बताया। इसके अतिरिक्त पॉश अधिनियम के तहत गठित आंतरिक शिकायत समिति की भूमिका और शिकायत प्रक्रियाओं के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्रदान की।
कार्यशाला के दौरान 90 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और लिंग आधारित भेदभाव के बारे में शिकायत दर्ज करने और अपने मौलिक अधिकारों के बारे में ज्ञान अर्जन किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एनएससी डॉ. संगीता प्रसाद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एनएससी, डॉ. प्रतिमा कुमारी, पॉश अधिनियम के तहत गठित आंतरिक शिकायत समिति सदस्य श्री प्रवेश कुमार, स्टाफ अधिकारी (कार्मिक), श्रीमती रचना दुबे, प्राचार्य (डी.ए.वी.) ककरी, सदस्य सचिव/ सुश्री सफूरा रूबाब, प्रबंधक (कार्मिक) सीडब्ल्यूएस एवं डॉ. मौलिना चौरसिया, डॉ. उमा महेश्वरी, डॉ. नाहिद नसीम उपस्थित रहे।