इस्राइल में सड़क पर सन्नाटे की फोटो बृजेश ने अमर उजाला से साझा की
– फोटो : स्वयं
विस्तार
इस्राइल और ईरान के बीच हो रहे युद्ध के बीच लगभग काशी के 74 मजदूर फंसे हैं। नौकरी की तलाश में इस्राइल पहुंचे बृजेश और सुक्खू के परिवार वालों ने वहां के हालात के बारे में बताया। कहा कि धमाकों के बीच वे लोग बंकर में छुपे हैं। मंगलवार से ईरान की ओर से लगातार मिसाइलें दागी जा रही हैं। हम लोगों को बंकर भीतर रहने की हिदायत दी गई है। जान माल की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं उठाने को कहा गया है। साथ ही एलर्ट किया गया है जो जहां है वहीं बंकर में पड़े हैं।
चोलापुर गोहासी के बृजेश पटेल इस्राइल के एक होटल में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि वहां की स्थिति बहुत खराब है। इस्राइल सरकार की तरफ से रेड अलर्ट जारी किया गया है। कहा गया है कि आप लोग अपनी सुरक्षा स्वयं करें। हम लोगों के मोबाइल पर मैसेज भी भेजा गया है।