मंदिरों में भी दर्शन पूजन हेतु उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
दुद्धी/सोनभद्र। दुद्धी में शारदीय नवरात्रि के पहले दिन डूमरडीहा गांव में ग्रामीणों ने मां के शैलपुत्री स्वरूप का आह्वान करते हुए भव्य कलश यात्रा निकाली। इस कलश यात्रा का शुभारंभ गांव के नहर के पास से शुरू हुआ जो मुख्य मार्ग से होते हुए छठ घाट तक पहुंची। वहां पास के गांव के पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ परंपरागत पूजा-अर्चना की।
इसके बाद, छठ घाट से जल भरकर यात्रा पुनः नहर पर पहुंची, जहां दुर्गा पूजा का पंडाल सजाया गया था। सभी महिलाओं ने अपने-अपने कलश स्थापित कर मां आदि शक्ति भवानी का आह्वान किया और गांव में सुख-शांति के लिए विशेष पूजा-अर्चना की। इसके साथ आस पास के मंदिरों में दर्शन पूजन हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।इस दौरान मौके पर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष पवन कुमार, संतोष जायसवाल, सरोजा देवी, अंशु जायसवाल, आशीष कुमार, सत्येंद्र कुमार, राजकुमार गोड सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे। सभी ने मिलकर इस पावन पर्व की खुशी और आस्था को साझा किया।