शारदीय नवरात्र यानि देवी मां के नौ स्वरूपों के पूजन का पर्व। वैसे तो देवी मां की 51 शक्तिपीठें हैं, लेकिन इनमें से एक वृंदावन में भी है। इसे कात्यायनी शक्तिपीठ कहा जाता है। मान्यता है कि यहां माता सती के केश गिरे थे। ये वही शक्तपीठ है जहां राधा रानी ने श्रीकृष्ण को पाने के लिए आराधना की थी।