03:47 AM, 08-Oct-2024
जम्मू कश्मीर: चुनाव नतीजों के लिए 28 मतगणना केंद्र बनाए गए
केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों के चुनाव नतीजों के लिए 28 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। 90 मतदान अधिकारी और उनकी सहायता के लिए 119 सहायक मतदान
अधिकारी लगाए गए हैं। मतगणना एक हजार चालीस मेजों पर होगी, इसमें ईवीएम में मिले वोटों की गिनती की जाएगी। इसके अलावा मतगणना पर्यवेक्षक पूरी प्रक्रिया पर कड़ी निगाह रखेंगे। मतगणना केंद्र के सौ मीटर के दायरे में किसी तरह भी गतिविधि की इजाजत नहीं होगी। वहां विशेष जांच चौकियां भी स्थापित की गई हैं। मतपेटियों को कड़ी निगरानी में मतगणना केंद्रों पर लाने के लिए पूरी प्रक्रिया की विडियो रिकार्डिंग कराई गई थी। पूरी प्रक्रिया में आयोग ने विशेष एहतियात बरता है।
03:09 AM, 08-Oct-2024
जम्मू-कश्मीर में तस्वीर दिलचस्प छोटे दल और निर्दलीयों पर नजर
जम्मू-कश्मीर में इस बार कश्मीर संभाग चुनाव के केंद्र में रहा। सत्ता हासिल करने के लिए भाजपा की रणनीति जम्मू संभाग पर केंद्रित रही, तो नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन ने दोनों संभाग में बढ़त लेने की रणनीति बनाई।
■ कश्मीर संभाग में जमात के परोक्ष रूप से उतरने, अलगाववादी नेता इंजीनियर रशीद के पार्टी बनाकर सामने आने और कई निर्दलीयों के ताल ठोकने से तस्वीर दिलचस्प हो गई। अनुमान है कि राज्य में सत्ता की चाबी इन्हीं छोटे दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के पास रहेगी।
■ भाजपा और नेकां-कांग्रेस की रणनीति त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में निर्दलीयों व छोटे दलों को साधने की होगी। इसके अलावा उपराज्यपाल की ओर से मनोनीत होने वाले 5 विधायकों की भूमिका भी अहम होगी।
02:04 AM, 08-Oct-2024
हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक या कांग्रेस की दस साल बाद वापसी
हरियाणा में मुख्य मुकाबला दस साल से सत्ता पर काबिज भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच है। हालांकि, इनेलो बसपा के साथ तो जेजेपी-आजाद समाज पार्टी के साथ मैदान में उतरी थी। चुनाव प्रचार में कांग्रेस ने जाट-दलित का अपने पक्ष में ध्रुवीकरण करने के लिए ताकत झोंकी, इसके उलट भाजपा की रणनीति की जद में ओबीसी और अगड़ा वर्ग रहे। जेजेपी और इनेलो दोनों ने जाट- दलित वोट पर दांव लगाया। देखना है कि भाजपा जीत की हैट्रिक लगाएगी या कांग्रेस दस साल बाद सत्ता में वापसी करेगी। वहीं, इनेलो का दावा है कि किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलेगा और सरकार बनाने में उसकी अहम भूमिका रहेगी।
12:23 AM, 08-Oct-2024
एग्जिट पोल में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार
मतदान के बाद अधिकतर एग्जिट पोल्स में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने और जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर त्रिशंकु जनादेश का अनुमान लगाया गया है। जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद तीन चरणों में चुनाव कराए गए थे। दोनों राज्यों में मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
11:55 PM, 07-Oct-2024
Election Results Live: हरियाणा और जम्मू कश्मीर में किसके सिर सजेगा ‘सत्ता का ताज’? फैसला होगा आज
केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आज सुबह घोषित होंगे। नतीजे बताएंगे कि भाजपा हरियाणा में जीत की हैट्रिक लगा पाएगी या नहीं और अनुच्छेद-370 व 35ए के खात्मे के बाद जम्मू-कश्मीर की सियासत किस करवट बैठेगी? मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी और दोपहर 12 बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी।