JMI PhD Admission 2024: जामिया मिलिया इस्लामिया द्वारा पीएचडी प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू कर दी जाएगी। उम्मीदवारों के पास आवेदन जमा करने के लिए 30 अक्तूबर तक का समय होगा।
{“_id”:”67053cb1feafefc7d004a655″,”slug”:”jmi-phd-admission-registration-begins-on-october-10-at-admission-jmi-ac-in-entrance-exam-dates-soon-2024-10-08″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”JMI PhD Admission: जेएमआई में पीएचडी प्रवेश के लिए 10 अक्तूबर से शुरू होगा पंजीकरण, देखें पाठ्यक्रमों की सूची”,”category”:{“title”:”Education”,”title_hn”:”शिक्षा”,”slug”:”education”}}
जामिया मिलिया इस्लामिया
– फोटो : JMI
JMI PhD Admission 2024: जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) में पीएचडी प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 10 अक्तूबर से शुरू होगी। योग्य उम्मीदवार जिनके पास आवश्यक शैक्षणिक योग्यता है, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट admission.jmi.ac.in. के माध्यम से जेएमआई पीएचडी प्रवेश 2024-25 के लिए आवेदन करना होगा। जामिया मिलिया इस्लामिया पीएचडी प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर है। प्रवेश परीक्षाओं का कार्यक्रम अलग से अधिसूचित किया जाएगा।
विश्वविद्यालय ने कहा, “जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली के पीएचडी कार्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को 10.10.2024 से 30.10.2024 तक admission.jmi.ac.in. पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए।”
सोनभद्र। जनपद में ग्राम पंचायत को प्लास्टिक फ्री पंचायत किए जाने की के लिए 62 ग्राम पंचायत का चयन सभी...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio