नई दिल्ली. तृप्ति डिमरी ने सनी देओल और बॉबी देओल के साथ साल 2017 में फिल्म पोस्टर बॉयज से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उन्होंने ‘कला’, ‘बुलबुल’, ‘लैला मजनू’ जैसी कई फिल्मों में काम कर इंडस्ट्री में अलग पहचान जरूर हासिल की, लेकिन उन्हें असली स्टारडम पिछले साल आई फिल्म ‘एनिमल’ से ही मिला. तृप्ति डिमरी ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ में अपने रोल की वजह से वो फूट-फूटकर रोई थीं.
यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया संग बातचीत के दौरान तृप्ति डिमरी ने इंडस्ट्री में अपने शुरुआती सफर, संघर्ष और स्टारडम के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि ‘एनिमल’ में उनके रोल के बाद उन्हें खूब आलोचना झेलनी पड़ी थी जिसका उनकी मेंटल हेल्थ पर काफी असर पड़ा था. फिल्म के बाद वो इस आलोचना के लिए मानसिक तौर पर तैयार नहीं थीं.
बहन ने बढ़ाया मनोबल
वो कहती हैं कि वो 2-3 दिन तक बहुत रोती थीं. उनका दिमाग खराब हो गया था कि लोग क्या लिख रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनकी बहन ने इन सब चीजों से निकलने में उनकी मदद की. वह कहती हैं कि उनकी बहन ने उनसे कहा, ‘तुमने यहां तक पहुंचने के लिए जो मेहनत की है वो सिर्फ और सिर्फ तुम ही जानती हो और कोई नहीं जानता है’.
3 दिन तक खूब रोईं एक्ट्रेस
एक्ट्रेस के मुताबिक इन सभी बातों से प्रेरित होकर उन्होंने नेगेटिव कमेंट्स पर ध्यान देना बंद कर दिया और वह अपने काम पर फोकस करने लगीं. वो कहती हैं कि अपने शरीर और दिमाग को सदमे से निकलने के लिए रोना बहुत जरूरी है. इसलिए वो 3 दिन तक फूट-फूटकर रोई थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें ‘एनिमल’ से पहले कभी आलोचना का सामना नहीं करना पड़ा था. शायद मेनस्ट्रीम फिल्मों में काम करने का यही नुकसान होता है.
Tags: Bollywood actress, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : October 9, 2024, 10:28 IST