परिजनों के अनुसार संतोष कुमार सैनी का पत्नी से पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। पत्नी बच्चों को लेकर अलग किराए के मकान में रहती है। इसको लेकर वह तनाव में रहते थे।
{“_id”:”6706b5a60f98e69d750d47ab”,”slug”:”electrician-posted-in-income-tax-department-committed-suicide-by-hanging-himself-2024-10-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Aligarh: आयरकर विभाग में तैनात इलेक्ट्रीशियन ने फंदे पर लटकर दी जान, पत्नी से विवाद के चलते था तनाव में”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
इलेक्ट्रीशियन ने की खुदकुशी।
– फोटो : अमर उजाला
अलीगढ़ में थाना क्वार्सी क्षेत्र के दुर्गेश कॉलेनी में 8 अक्टूबी रात आयकर कार्यालय में तैनात एक इलेक्ट्रीशियन ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार युवक का पत्नी से विवाद चल रहा था जिससे वह तनाव में चल रहे थे।
दुर्गेश कॉलोनी निवासी संतोष कुमार सैनी (40) आयकर कार्यालय में इलेक्ट्रीशियन थे। परिजनों के अनुसार संतोष कुमार सैनी का पत्नी से पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। पत्नी बच्चों को लेकर अलग किराए के मकान में रहती है। इसको लेकर वह तनाव में रहते थे। रोजाना की तरह 8 अक्टूबर की रात वह खाना खाकर कमरे में सो गए। देर रात फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
9 अक्टूबर की सुबह मां कमरे में गई तो बेटे का शव लटका देख चीख निकल गई। चीख-पुकार सुनकर परिजन व मोहल्ले के लोग आ गए। इलाका पुलिस भी आ गई। सीओ तृतीय मयंक पाठक ने बताया कि जांच में सामने आया है कि घरेलू कलह में युवक ने आत्महत्या की है। हालांकि, अभी तक परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है।
समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, सुरक्षा कैबिनेट (नेतन्याहू सरकार के तहत देश की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था) ने कथित...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio