फिल्म ‘ओम शान्ति ओम’ से बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की गिनती आज बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में होती है। दीपिका ने एक से बढ़ के एक फिल्में की हैं और अपने दमदार अभिनय के दम पर अपने फैंस के दिलों को जीता है। दीपिका अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। दीपिका इन दिनों मदरहुड फेज एंजॉय कर रही हैं। अब हाल ही में, अभिनेत्री ने नींद की कमी और बर्नआउट से निपटने के बारे में खुलकर बात की है। आइए जानते हैं कि अभिनेत्री ने क्या कहा है।
Trending Videos
दीपिका ने हाल ही में, एक साक्षात्कार में दीपिका ने बर्नआउट के बारे में बात करते हुए कहती हैं, “जब आपको नींद की कमी हो जाती है या आप थक जाते हैं तो आप जो निर्णय लेते हैं, वह काफी प्रभावित होता है। मुझे लगता है कि कभी-कभी मैं सच में इसे महसूस कर सकती हूं। मुझे पता है कि कुछ दिनों से मेरी नींद पूरी नहीं हो रही है और मैंने अपनी देखभाल भी नहीं की है तो काफी हद तक मेरे फैसले लेने की क्षमता प्रभावित होती है।”
बातचीत के दूसरे हिस्से में दीपिका ने बताया कि कैसे लोग अक्सर गलत भावनाओं, खास तौर पर ट्रोलिंग को अपने अंदर कैद कर लेते हैं। हालांकि, अभिनेत्री ने फैंस को इससे सीखने और आगे बढ़ने का संदेश दिया है।
उन्होंने कहा, “दर्द, गुस्सा और इनमें से कुछ भावनाओं को महसूस करना और उससे सीखना बिल्कुल सामान्य है। बड़ी तस्वीर यह है कि आप उस आलोचना से कैसे निपटते हैं और आप इसका पॉजिटिव तरीके से कैसे इस्तेमाल करते हैं और खुद पर काम करते हैं। आपको मेहनत करनी होगी और धैर्य रखना होगा।”
बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 8 सितंबर को अपनी बेटी का स्वागत किया, उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस खुशखबरी को साझा किया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर काफी चर्चा में हैं और उसी के प्रमोशन में व्यस्त भी हैं।