सोनभद्र जिले में एक घर में चार फीट लंबा मगरमच्छ घुस गया। घर के अंदर सो रहे लोगों को आहट मिली तो टॉर्च जलाकर देखा। मगरमच्छ को देख लोग सहम उठे। सभी घर से बाहर निकलकर दरवाजा बंद कर दिए।
{“_id”:”67077ab5e67279f8aa0ddae0″,”slug”:”4-feet-long-crocodile-entered-house-forest-department-team-rescued-in-sonbhadra-2024-10-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonbhadra : घर में घुसा चार फीट लंबा मगरमच्छ, दहशत में दरवाजा बंद कर भागे लोग; एक घंटे में किया गया रेस्क्यू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को किया काबू
– फोटो : अमर उजाला
सोनभद्र जिले के घोरावल वन क्षेत्र के अंतर्गत तेंदुआ गांव में गुरुवार को भोर में आवासीय बस्ती में एक किसान के घर में 4 फीट लंबा मगरमच्छ मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और मगरमच्छ को पकड़कर मुक्खा फाल के जलाशय में छोड़ दिया।
यह है मामला
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के उभ्भा पुलिस चौकी के तेंदुआ गांव में आवासीय बस्ती में केशव पटेल पुत्र बसंत के घर के शयन कक्ष में गुरुवार को भोर में 4 फीट लंबा मगरमच्छ घुस गया। भोर में सोने के दौरान परिजनों को कमरे में अजीब सी सरसराहट की आवाज सुनाई दी।
टॉर्च जलाकर परिजनों ने कमरे में इधर- उधर देखा तो चारपाई के पास मगरमच्छ को देख हैरान रह गए। दहशत में आए परिजन शोर मचाते हुए कमरे से बाहर निकल गए और दरवाजा बंद कर दिया।
जालोर जिले के सायला में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जिसमें दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौके पर...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio