{“_id”:”670814bcce076d2a1807aac0″,”slug”:”raat-jawaan-hai-review-by-pankaj-shukla-sumeet-vyas-khyati-anand-puthran-barun-sobti-anjali-anand-priya-bapat-2024-10-10″,”type”:”wiki”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Raat Jawaan Hai Review: तीन दोस्तों का गजब का ‘थ्रीसम’, कतई जरूरी नहीं है मां-बाप बनने पर बचपना छूटना..!”,”category”:{“title”:”Movie Reviews”,”title_hn”:”मूवी रिव्यूज”,”slug”:”movie-review”}}
‘रात जवान है’ रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
रात जवान है (वेब सीरीज)
कलाकार
अंजलि आनंद
,
बरुण सोबती
,
प्रिया बापट
,
प्रियांश जोरा
,
हसलीन कौर
,
विक्रमजीत सिंह चौहान
,
रायन
,
जिया
और
खुश्विक
लेखक
ख्याति आनंद
,
पुथरन
और
अनिर्बान दासगुप्ता
निर्देशक
सुमीत व्यास
निर्माता
विकी विजय
ओटीटी
सोनी लिव
सच्ची मेरा बड़ा मन कर रहा है इस सीरीज को फोर स्टार रेटिंग देने का। लेकिन, न जाने किसके ख्याल में ये पुलाव पका कि बिना लड़कियों को गाली देते दिखाए सीरीज की कहानी ‘कूल’ नहीं लगेगी। इस काकबुद्धि ने अच्छे भले रेशम पर टाट का पैबंद लगा दिया है। क्या ही मस्त सीरीज लिखी है, ख्याति आनंद और पुथरन ने। ऊपर से अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने इफराती संवादों (एडीशनल डॉयलॉग) से इसे और बढ़िया छौंका है। टीवीएफ की सारी पढ़ाई सुमीत व्यास ने इस सीरीज में प्रैक्टिकल करके दिखाई है। सीरीज उन सबको जरूर देखनी चाहिए जो नए, नए मम्मी-डैडी बने हैं। दफ्तर में बॉस केआरए नहीं डिफाइन कर पा रहा है। घर में बीवी जिम्मेदारियां नहीं समझा पा रही है। ऊपर से पिछली पीढ़ी की देखभाल का प्रेशर अलग से..! इतनी सारी चिंताएं हो तो भला नींद कैसे आ सकती है, और इसीलिए इस सीरीज का नाम है, ‘रात जवान है’।