तारिक हमीद कर्रा बनाम इरफान शाह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में निर्वाचित सदस्यों में 84 फीसदी करोड़पति हैं, जो 2014 की तुलना में नौ प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। यह जानकारी एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रैटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने दी गई है।
डेटा के अनुसार, पिछले एक दशक में विधायकों की औसत घोषित संपत्तियां 4.56 करोड़ रुपये से बढ़कर अब 11.43 करोड़ रुपये हो गई हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा और भाजपा नेता देवेंद्र राणा सबसे अमीर विधायकों में शामिल हैं, जिनकी संपत्तियां 100 करोड़ रुपये से अधिक हैं।
एडीआर के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में 90 नए निर्वाचित विधायकों में से 76 ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों की घोषणा की है। 2014 में, केवल 65 में से 87 विधायकों (75 प्रतिशत) के पास करोड़ों की संपत्ति थी। सेंट्रल शाल्टेंग सीट से निर्वाचित तारिक हमीद कर्रा ने 148 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। वह प्रदेश के सबसे अमीर विधायक हैं।
नगरोटा से जीते भाजपा नेता देवेंद्र राणा 126 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं। छानपोरा से नेकां के विधायक मुश्ताक अहमद गुरु 94 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरे सबसे अमीर विधायक हैं। आम आदमी पार्टी के महराज मलिक के पास केवल 29,070 रुपये हैं। संवाद