एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक हवाई जहाज के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आई थी। इसके चलते विमान को एयरपोर्ट पर उतरने में दिक्कत हुई। विमान त्रिची एयरपोर्ट के ऊपर ही चक्कर लगाता रहा। फ्लाइट में सवार 140 यात्रियों की सांस अटकी रही।
{“_id”:”670934715a67d0505c01a578″,”slug”:”flaws-in-itechnology-in-air-india-flight-feeling-dizzy-in-the-air-to-land-in-the-airport-2024-10-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Air India: एयर इंडिया के विमान में आई तकनीकी खराबी, एयरपोर्ट के ऊपर लगाए चक्कर, ढाई घंटे बाद सुरक्षित उतरा”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}
एयर इंडिया एक्सप्रेस।
– फोटो : अमर उजाला
तमिलनाडु के त्रिची से शारजाह जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में तकनीकी खराबी आ गई। इसके चलते एयरपोर्ट पर विमान को उतरने में दिक्कत हुई। करीब ढाई घंटे तक विमान हवा में ही चक्कर लगाता रहा। काफी प्रयासों के बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई।
The Air India Express Flight IX 613 from Tiruchirapalli to Sharjah has landed safely at Tiruchirapalli airport. DGCA was monitoring the situation. The landing gear was opening. The flight has landed normally. The airport was put on alert mode: MoCA https://t.co/5YrpllCk2m pic.twitter.com/Q8O5N6zRo6
— ANI (@ANI) October 11, 2024
एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक 140 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान AXB613 ने त्रिची से शाम 5:40 बजे शारजाह के लिए उड़ान भरी थी। विमान जैसे ही रनवे से हवा में पहुंचा तो उसके हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आ गई। इसके बाद पायलट में इमरजेंसी घोषित करते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन को सूचना दी। एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि विमान को उतरने में समस्या हो रही थी। ईंधन कम करने के लिए विमान के हवा में ही उड़ाया गया। करीब ढाई घंटे तक विमान हवा में चक्कर काटता रहा। काफी देर से त्रिची एयरपोर्ट के पास चक्कर काटने के चलते 140 यात्रियों की जान अटकी रही। वहीं आपात स्थिति को देखते हुए एयरपोर्ट पर एंबुलेंस और फायर बिग्रेड बुलाई गईं।
काफी देर तक चले प्रयास के बाद रात 8:20 बजे विमान की त्रिची एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक विमान की स्थिति पर डीजीसीए लगातार नजर रख रहा था। इसके साथ ही हवाई अड्डे को अलर्ट मोड में रखा गया था। विमान की सुरक्षित लैंडिंग होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।
{"_id":"6744c9fd8034cc0388061e63","slug":"maharashtra-dgp-ips-rashmi-shukla-re-appointment-news-updates-in-hindi-mva-govt-home-ministry-2024-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra DGP: आईपीएस रश्मि शुक्ला को सरकार ने दोबारा नियुक्त किया, महाराष्ट्र डीजीपी का पदभार संभालेंगी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}} आईपीएस रश्मि शुक्ला...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio