तीन तलाक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ठाकुरद्वारा के एक मोहल्ला निवासी महिला ने पति पर तीन तलाक और ननदोई पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर महिला ने कहा कि उसका निकाह 11 अक्टूबर 2020 को जनपद बिजनौर के थाना स्योहारा के एक गांव निवासी के साथ हुआ था।
ससुराल वाले शादी में दिए गए दहेज से खुश नहीं थे। उन्होंने उसे पर अपने मायके से 10 लाख रुपये और एक कार की मांग को लेकर विवाहिता का उत्पीड़न शुरू कर दिया। महिला का कहना है कि शादी के एक साल बाद पति सऊदी अरब चले गए। आरोप है कि उसके ननदोई ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
विरोध पर उसने जेठ ने उस पर बंदूक तानकर उसे गोली मारने की धमकी दी। इसकी शिकायत अपने पति से की तो आरोप है कि पति ने 12 जुलाई को सऊदी से फोन पर तीन बार तलाक कहकर तलाक दे दिया। फिर ससुराल वालों ने उसे धक्के देकर घर से निकाल दिया।
पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो अब पुलिस ने डीआईजी के आदेश पर आरोपी पति, जेठ नंदोई आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
भाई के साले ने युवती से की छेड़खानी
मूंढापांडे थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ उसके भाई के साले ने छेड़खानी की। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपी व युवती की भाभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसके बेटे की शादी कटघर क्षेत्र निवासी युवती के साथ हुई है।
बेटे के साले का उसके घर आना-जाना रहता है। आठ अक्तूबर की दोपहर बेटे के साले ने उसकी बेटी के साथ छेड़खानी की। बेटी ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। शिकायत करने पर उसकी बहू ने भी अपने भाई का पक्ष लिया और उसने भी अभद्रता की। एसएचओ आरपी शर्मा ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर आरोपी और उसकी बहन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
मारपीट में पिता पुत्र पर रिपोर्ट
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के हरथला में युवक और उसके दोस्त के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र पर केस दर्ज कराया है। मऊ निवासी राहुल ने बताया कि पांच अक्तूबर की दोपहर करीब दो बजे वह अपने दोस्त सुधीर के साथ हरथला में सामान लेने गया था।
आरोप लगाया कि वहां मऊ नयागांव निवासी अर्जुन और उसके पिता विनोद ने राहुल और उसके दोस्त सुधीर के साथ मारपीट की। सिविल लाइंस थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।