UP by-election: यूपी में दस सीटों में होने वाले उपचुनावों में भाजपा नौ सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने जा रही है। एकमात्र सीट वह अपने एक सहयोगी पार्टी के लिए छोड़ेगी।
{“_id”:”670bfdb643fcb6701f06ae26″,”slug”:”up-by-election-bjp-will-field-its-candidates-on-nine-seats-one-seat-will-be-left-for-this-new-ally-this-is-2024-10-13″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी उपचुनाव: भाजपा नौ सीटों पर उतारेगी अपने प्रत्याशी, एक सीट इस नए सहयोगी के लिए जाएगी छोड़ी, ये है रणनीति”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ
– फोटो : Amar Ujala
यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व ने 9 सीटों पर खुद चुनाव लड़ने का फैसला किया है । साथ ही इन सीटों के लिए नौ प्रत्याशियों के नाम को भी फाइनल कर दिया है। यह भी तय किया गया है कि उप चुनाव नए चेहरों को ही अधिक मौका दिया जाएगा। हालांकि इन प्रत्याशियों के नाम की घोषणा उप चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद की जाएगी। दिल्ली में रविवार को बैठक हुई, जिसमें मीरापुर सीट को रालोद को देने पर सहमति बनी है। यह 2022 में भी रालोद यहां से जीती थी। जबकि नौ सीटों पर भाजपा अपने सिंबल पर चुनाव लड़ाएगा।
12:40 PM, 26-Nov-2024 विपक्ष ने शराब से हुए मौत पर उठाया सवाल सोनपुर के विधायक रामनुज प्रसाद ने सरकार...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio