UP Gonda Explosion news: गोंडा जिले में एक बार फिर धमाका हुआ है। शनिवार को देर रात इटियाथोक स्थित किराना गोदाम में रखे अवैध पटाखों में विस्फोट से चपेट में आया युवक बुरी तरह से झुलस गया। मरणासन्न हाल में उसे पहले गोंडा मेडिकल कॉलेज में आकस्मिक उपचार के लिए ले जाया गया, वहां से चिकित्सकों ने हालत नाजुक बताते हुए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया।
लखनऊ पहुंचने से पहले रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। पटाखे के जखीरे में विस्फोट इतना जबरदस्त था कि गोदाम के परखच्चे उड़ गये। साथ ही दूर खड़े चारपहिया वाहनों के शीशे खुद-ब-खुद चकनाचूर हो गये। इससे पूर्व बेलसर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड एक में गत 7 अक्तूबर को अवैध पटाखा कारखाने में हुए भीषण धमाके में तीन लोगों की मौत हो चुकी और दो अन्य घायल हैं।
Trending Videos
शनिवार को रात लगभग साढ़े 10 बजे गोंडा-बलरामपुर राजमार्ग पर इटियाथोक बाजार के मध्य तेलियानी मोड़ के पास यह धमाका हुआ है। रामजी गुप्ता की किराना दुकान का गोदाम एक किराये के मकान में है। यहां दोना-पत्तल व गिलास सहित अन्य सामानों का भंडारण किया जाता है। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन समाप्त होते ही अचानक गोदाम में जोरदार विस्फोट हुआ।
धमाके की चपेट में आ जाने से रामजी गुप्ता के पुत्र दुर्गेश गुप्ता (28) बुरी तरह से झुलस गये। वह गोदाम में पहले से ही मौजूद थे। धमाके के तुरंत बाद चीख-पुकार मच गई। आस-पड़ोस के लोगों की भीड़ जब मौके पर पहुंची तो आनन-फानन में परिवारीजन गंभीरावस्था में दुर्गेश को लेकर गोंडा मेडिकल कॉलेज भागे।
आस-पड़ोस के लोगों की भीड़ जब मौके पर पहुंची तो आनन-फानन परिजन गंभीर अवस्था में दुर्गेश को लेकर गोंडा मेडिकल कॉलेज भागे। मौके पर चश्मदीद राजकुमार ने बताया कि धमाके की आवाज काफी दूर तक पूरे बाजार में सुनाई दी।
धमाके से गोदाम के सामने लगा टिनशेड हाईवे के दूसरी तरफ उड़कर गिरा। वहीं गोदाम के पीछे 400 मीटर दूर खड़ी मन्नू की वैगनआर कार के शीशे चकनाचूर हो गए। अन्य गाड़ियों के शीशे भी क्रेक हुए। दुकान के भीतर रखे दोना-पत्तल सब खाक में तब्दील हो गए।
आस-पड़ोस के लोगों की भीड़ जब मौके पर पहुंची तो आनन-फानन परिजन गंभीर अवस्था में दुर्गेश को लेकर गोंडा मेडिकल कॉलेज भागे। मौके पर चश्मदीद राजकुमार ने बताया कि धमाके की आवाज काफी दूर तक पूरे बाजार में सुनाई दी।
धमाके से गोदाम के सामने लगा टिनशेड हाईवे के दूसरी तरफ उड़कर गिरा। वहीं गोदाम के पीछे 400 मीटर दूर खड़ी मन्नू की वैगनआर कार के शीशे चकनाचूर हो गए। अन्य गाड़ियों के शीशे भी क्रेक हुए। दुकान के भीतर रखे दोना-पत्तल सब खाक में तब्दील हो गए।
शोर सुनकर काफी लोग इकट्ठा हो गये। झुलसे युवक को बेहतर उपचार के लिए भेजा गया है। मौके पर छानबीन की जा रही है। डाग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। मामले में जो भी विधिक कार्रवाई होगी, की जाएगी।
छह दिन पहले दहल उठा था बेलसर, चंद रुपयों के लालच में 3 ने गंवा दी थी जान
अभी सात अक्तूबर दिन सोमवार को बीते महज छह दिन हुए हैं, जब नगर पंचायत क्षेत्र का बेलसर उत्तरी वार्ड भीषण धमाकों में थर्रा उठा था। बंद मकान में अवैध रूप से बनाए जा रहे पटाखों के जखीरे में विस्फोट हो गया था, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक ने लखनऊ के सिविल अस्पताल में दम तोड़ दिया था।