Hardoi News: अधिवक्ता से 20 लाख ठगने का मामला सामने आया है। जालसाज ने खुद को सचिवालय में गृह विभाग का कर्मचारी बताया था।
{“_id”:”670becc85ae4b4faa302e000″,”slug”:”hardoi-20-lakhs-cheated-from-a-lawyer-in-the-name-of-getting-a-job-for-his-daughter-2024-10-13″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hardoi: बेटी को नौकरी दिलाने के नाम पर अधिवक्ता से 20 लाख ठगे, जालसाज ने जान से मारने की धमकी भी दी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
खुद को सचिवालय में गृह विभाग का लिपिक बताकर एक शख्स ने नौकरी लगवाने के नाम पर अधिवक्ता से 20 लाख रुपये की ठगी कर ली। बेटी की नौकरी न लगने और रुपये वापस मांगने पर जालसाज ने अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी दी। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। कस्बे के मोहल्ला खतराना निवासी शैलेंद्र सिंह अधिवक्ता हैं। पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में उन्होंने बताया कि वह एक जमीन खरीद रहे थे।
इसके सौदे में कुछ अड़चन आ गई थी। इसका निस्तारण कराने के लिए उनके एक रिश्तेदार ने लखनऊ के दुबग्गा रोड पर स्थित अयोध्यापुरी निवासी मान सिंह उर्फ विकास से मिलवाया। अधिवक्ता का दावा है कि विकास ने खुद को सचिवालय में गृह विभाग का कर्मचारी बताया था। जमीन के सिलसिले में चल रही बातचीत के दौरान ही मानसिंह ने शैलेंद्र से कहा कि अगर 20 लाख रुपये दें ताे उसकी पुत्री की नौकरी सचिवालय में खाली पड़ी बैकलॉग की जगह में करा देगा।
{"_id":"674526e6530708d3c3086103","slug":"bigg-boss-13-contestant-himanshi-khurana-father-arrested-for-allegedly-assaulting-abusing-a-naib-tehsildar-2024-11-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Himanshi Khurana Father Arrested: बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना के पिता गिरफ्तार, पांच साल पुराने मामले में जेल","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}} Himanshi Khurana...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio