बहराइच के महसी तहसील के हरदी थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए विवाद में गोली चल गई जिसमें एक युवक गंभीर घायल हो गया।
{“_id”:”670bbe01cb1de5abc800b8fc”,”slug”:”firing-during-idol-immersion-in-bahraich-2024-10-13″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bahraich: मूर्ति विसर्जन के दौरान फायरिंग में युवक की मौत, गुस्साये लोगों ने हाइवे किया जाम, प्रदर्शन जारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मेडिकल कालेज के बाहर शव रखकर शुरू हुआ प्रदर्शन
– फोटो : amar ujala
बहराइच के महसी तहसील के हरदी थाना क्षेत्र में रविवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों में विवाद हो गया। आरोप है इस दौरान महराज गंज कस्बे में दूसरे समुदाय की ओर से पथराव और फायरिंग की गई जिसमे मूर्ति विसर्जन में शामिल रेहुवा निवासी राम गोपाल मिश्रा (22) गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, कई लोग घायल हो गए हैं।
युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने व विसर्जन में शामिल रहे लोगों ने मेडिकल कॉलेज के बाहर शव रखकर जाम लगा दिया। विरोध प्रदर्शन के कारण शहर में विसर्जन रुक गए हैं। अस्पताल चौराहे पर मूर्तियां खड़ी कर दी गई हैं।
इसके पहले, मौके पर हरदी समेत कई थानों की पुलिस और पीएसी को भेजा गया। विवाद बढ़ते देख हालात को नियंत्रित करने के लिए पीएसी ने लाठीचार्ज कर दिया। आला अफसर समेत महसी विधायक मौके पर पहुंचे है। घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई जिससे हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। रामगोपाल की मौत के बाद मेडिकल कॉलेज में जिंदाबाद-मुर्दाबाद के नारे लग रहे हैं।
{"_id":"674426611b4f4229120443ec","slug":"bihar-news-car-hit-by-truck-in-gaya-bodyguard-and-driver-s-condition-critical-airport-bipard-2024-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: जिला एवं सत्र न्यायाधीश को लेने जा रही गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, बॉडीगार्ड और ड्राइवर की हालत...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio