नवजात
– फोटो : Adobe Stock
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सौ शैय्या अस्पताल में 11 अक्तूबर की रात दो बच्चों की मौत के मामले की जांच शुरू हो गई है। जांच के बीच परिजन का आरोप है कि एसएनसीयू वार्ड में अत्याधिक तापमान में बच्चे को रखे जाने के कारण बच्चे की मौत हुई। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। तीन दिन के अंदर रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी जाएगी। पूरे मामले की जिलाधिकारी ने भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।
सौ शैया अस्पताल में दन्नाहार थाना क्षेत्र के गांव रठेरा निवासी अरुण कुमार के एक दिन के मासूम पुत्र और बेवर थाना क्षेत्र के गांव जोगा निवासी अजीत कुमार की तीन दिवसीय पुत्री की उपचार के दौरान 11 अक्तूबर की देर शाम मौत हो गई थी।
नों ही मामलों की पुलिस और अधिकारियों से शिकायत की गई थी। मामले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएमएस डॉ. शशांक ने जांच टीम का गठन किया है। टीम ने रविवार को सौ शैया अस्पताल में तैनात डॉक्टर और स्टाफ से पूरे मामले की जानकारी ली।