बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपियों में शामिल पंजाब निवासी बदमाश जीशान अख्तर भी हरियाणा के कैथल की जेल में रहा था। बताया जा रहा है कि जीशान व गुरमेल की मुलाकात कैथल जेल में ही हुई थी। मामले में जीशान अभी फरार चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, वह हथियार सप्लायर है। कलायत में उसके ऊपर दो केस दर्ज थे।
इसके बाद कैथल की सीआईए बदमाश जीशान को कलायत के एक व्यापारी पर गोली चलाने के मामले में 21 अगस्त 2022 को पंजाब की कपूरथला जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर आई थी। इसके बाद वह कैथल जेल की स्पेशल सेल में वह लगभग 10 महीने तक आरोपी गुरमेल के साथ रहा। यहां पर दोनों की दोस्ती हो गई। फिर जीशान को कोर्ट से जमानत मिल गई थी। कपूरथला पुलिस उसे 17 नवंबर 2023 को वापस लेकर गई थी।
Trending Videos
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जीशान भी जेल से बाहर आया था। इसके बाद गुरमेल की भी जमानत हो गई और वह जीशान के साथ मुंबई चला गया था। जीशान अख्तर जब कैथल जेल में बंद था, तब उसके पिता मोहम्मद जमील व भाई उससे मुलाकात करने आते थे।
जीशान को जब कैथल की सीआईए पुलिस प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर आई थी तब उस पर हत्या, डकैती व आर्म्स एक्ट के पांच केस दर्ज थे। इसके बाद हत्या के प्रयास में शूटरों को हथियार उपलब्ध करने के दो मामलों में संलिप्त पाया, जो कैथल के कलायत थाने में दर्ज हैं। ये दोनों मामले अभी कोर्ट में विचाराधीन हैं।
वहीं, गांव नरड़ निवासी 23 वर्षीय गुरमेल सिंह पर इससे पहले तीन केस दर्ज हैं। आरोपी गुरमेल पहले भी जेल जा चुका है और उसके खिलाफ मर्डर के बाद मोबाइल मिलने और मारपीट का केस दर्ज है। आरोपी गुरमेल की अपराध जगत में मर्डर के केस से ही शुरूआत हुई थी। इसमें उसने 31 मई 2019 को अपने गांव के ही युवक की दोस्त के भाई सुनील की हत्या की थी।
इसके बाद वे जेल गया तो उसे सात जुलाई 2023 को जमानत मिली थी। पुलिस के मुताबिक कैथल जेल में गुरमेल से फोन भी बरामद हुआ था, जिसके बाद उनके खिलाफ एक और केस दर्ज किया गया। इसके अलावा गुरमेल पर तीसरा केस हाल ही में गुरमेल के खिलाफ दर्ज हुआ था। इस मामले में 12 अगस्त 2024 को सेगा गांव के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई थी, जिसमें गुरमेल का नाम सामने आया था।