मुरादाबाद पुलिस की हिरासत में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कटघर थाना क्षेत्र के गुलाबबाड़ी में शनिवार रात बच्चों के विवाद के बाद दो समुदाय के बीच हुए पथराव के मामले में सोमवार को पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। इस मामले में पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है।
कटघर के गुलाबबाड़ी चौकी क्षेत्र की मिश्रित आबादी वाले इलाके वीर शाह हजारी में शनिवार रात करीब नौ बजे दशहरा मेला देखने के बाद कुछ बच्चे घर लौट रहे थे। इसी समय रास्ते में उनका विवाद दूसरे समुदाय के बच्चों से हो गया था। दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी।
कुछ ही देर में दोनों पक्षों से उनके परिजन भी आ गए और एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर पथराव शुरू कर दिया था। पत्थरबाजी के दौरान एक युवक जख्मी हो गया था और दो कारों के शीशे भी टूट गए थे। सूचना मिलने पर गुलाबबाड़ी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची थी।
इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष के आठ नामजद और 25 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि इस मामले में सोमवार को गुलाबबाड़ी निवासी नसीम उर्फ जिम, गुलजार, नजाकात, नदीम और बुरहान को गिरफ्तार किया गया। सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
दोस्त के साथ जा रहे युवक को पीटा
नागफनी थाना क्षेत्र में दोस्त के साथ जा रहे युवक को कुछ लोगों ने घेर लिया और उस पर लाठी-डंडे से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। नागफनी के बारादरी के सराय हुसैनी बेगम कबाब वाली गली निवासी शहबाज अली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार रात करीब 10:30 बजे वह अपने दोस्त अक्षित रोहेला के साथ जा रहा था।
रास्ते में दर्जियान मोहल्ले के पास सराय खालसा निवासी जुबैर व दौलतबाग निवासी फिरोज उर्फ मिम्मी, फरमान और छोटू उर्फ सिस्टम मिले और उन्होंने अभद्रता की। मारपीट कर उसे घायल कर दिया। आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान उसके पांच हजार रुपये भी निकाल लिए गए। सीओ कोतवाली सुनीता दहिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर चार नामजद आरोपियों के केस दर्ज किया गया है।