अंतराग्नि 2024
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आईआईटी कानपुर के वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव अंतराग्नि और साहित्यिक महोत्सव अक्षर का गुरुवार को शानदार आगाज हुआ। शुभारंभ प्रो. शलभ, प्रो. तरुण गुप्ता, प्रो. कांतेश बलानी, प्रो. अर्क वर्मा, कुलसचिव विश्वरंजन, प्रो. वैभव श्रीवास्तव सहित अन्य ने किया। पहले दिन का मुख्य आकर्षण रॉक नाइट रहा। इसमें बैंड ऑल इंडिया परमिट शामिल हुआ। उनके हिट गाने आवारा शाम है… ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
सिंक्रेटिक जाॅट संस्कृति और रचनात्मकता के अनूठे संगम के साथ शुरू हुए महोत्सव में संस्कृति की विविधता दिखी। अंतराग्नि में पहले दिन देशभर से टीमों का आना जारी रहा। रॉक नाइट के बाद टैलेंट फिएस्टा का आयोजन हुआ, जहां प्रतिभागियों ने संगीत, नृत्य और अन्य कार्यक्रम के माध्यम से अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया। रात के कार्यक्रमों का समापन प्रमुख फैशन शो ऋतंभरा के साथ हुआ। मॉडल्स ने आत्मविश्वास के साथ रैंप पर शानदार परिधानों और नवाचारी डिजाइनों को प्रस्तुत किया।
शिवानी की कहानी को सराहा
अक्षर कार्यक्रम में शिवानी की कहानी, दास्तानगोई दास्तान-ए-साहिर लुधियानवी में हिमांशु बाजपेई और प्रज्ञा शर्मा ने कहानी को जीवंत कर दिया। ओपन माइक में विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।