Indians In Canada: भारत और कनाडा के बीच जारी कूटनीतिक विवाद के बीच कनाडा में रह रहे भारतीयों खासकर छात्रों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया जा रहा है। कनाडा में लगभग 18 लाख भारतीय प्रवासी और 10 लाख एनआरआई हैं। कनाडा में भारतीय छात्रों की संख्या भी बढ़ी है।
{“_id”:”67111d259c0187a0500803d6″,”slug”:”how-big-is-the-indian-community-in-canada-amid-tension-over-nijjar-murder-case-2024-10-17″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Indians In Canada: 28 लाख प्रवासी, विश्वविद्यालयों में 1.4 लाख छात्र; जानें कनाडा में भारतीय समुदाय कितना बड़ा”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
भारत-कनाडा के बीच विवाद
– फोटो : AMAR UJALA
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा और भारत आमने-सामने हैं। नए विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई जब कनाडा ने निज्जर हत्या की जांच में भारत के राजदूत और अन्य राजनयिकों का नाम बतौर ‘पर्सन ऑफ इंट्रेस्ट’ लिया। भारत ने इन बेतुके आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। इसके साथ ही भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाने का फैसला किया। इसके अलावा भारत ने छह कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित करने का भी निर्णय लिया।
इस विवाद के बीच कई नेताओं ने कनाडा में रह रहे भारतीयों खासकर छात्रों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया है। कनाडा विदेशों में सबसे बड़े भारतीय प्रवासियों में से एक है। कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि भारत और कनाडा के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। पंजाब के लोग बहुत बड़ी संख्या में कनाडा में रह रहे हैं। हमारी सरकार को द्विपक्षीय संबंधों को सुंधारने के लिए कदम उठाने चाहिए।
आखिर भारत और कनाडा के बीच विवाद क्या है? अभी क्यों चर्चा में है? कनाडा में कितने भारतीय रहते हैं?
सोनभद्र। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, सोनभद्र श्री देवेन्द्र कुमार सिंह ने जनपद-सोनभद्र के कृषक बन्धुओं को अवगत कराया...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio