मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्री
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लालकुआं से मुरादाबाद होकर बांद्रा टर्मिनस तक चलने वाली मुंबई एक्सप्रेस की किराया सूची जारी हो गई है। मुरादाबाद से बांद्रा टर्मिनस तक साधारण श्रेणी का किराया 385 रुपये है। वहीं स्लीपर का टिकट 665 रुपये और सबसे महंगा सेकेंड एसी का टिकट 2490 रुपये का है।
पहले दिन ही यात्रियों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली। शुक्रवार देर रात तक ट्रेन के स्लीपर क्लास में बुकिंग के लिए वेटिंग लिस्ट जारी हो गई। यह ट्रेन 21 अक्तूबर से हर सोमवार को लालकुआं से सुबह 7:45 बजे चलेगी। मुरादाबाद स्टेशन पर यह ट्रेन सुबह 10 बजे पहुंचेगी।
स्लीपर के अलावा ट्रेन में मुरादाबाद से बांद्रा तक थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास का टिकट 1630 रुपये, थर्ड एसी का टिकट 1735 रुपये का है। मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, हापुड़ के यात्रियों ने ट्रेन को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया दी है। शुक्रवार को बुकिंग शुरू होने के बाद देर रात तक स्लीपर क्लास में वेटिंग लिस्ट जारी हो गई।
दिवाली से पहले 28 अक्तूबर को ट्रेन की एसी क्लास में भी वेटिंग लिस्ट है। मुरादाबाद से बांद्रा तक पहुंचने में ट्रेन 22 घंटे 28 मिनट का समय लेगी। विभागीय जानकारों का मानना है कि बहुत जल्द ट्रेन के फेरे बढ़ाए जा सकते हैं। यह ट्रेन सप्ताह में दो या तीन दिन चलाई जा सकती है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मुरादाबाद के लोगों के लिए यह ट्रेन उपयोगी साबित होगी। बुकिंग में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
मथुरा की राह भी हुई आसान
मुरादाबाद से मथुरा जाने के लिए भी सप्ताह में एक ही ट्रेन उपलब्ध है। बांके बिहारी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालु अधिकतर बृहस्पतिवार को चलने वाली (22200) सुशासन एक्सप्रेस से जाते हैं। अब उन्हें (22544) मुंबई एक्सप्रेस के रूप में सोमवार को एक विकल्प मिल जाएगा।
दोनों ट्रेनों में मथुरा तक जनरल क्लास का टिकट 125 रुपये व स्लीपर क्लास का 235 रुपये का है। सुशासन एक्सप्रेस का मुरादाबाद के बाद सीधा ठहराव गाजियाबाद है, इसलिए मथुरा तक पहुंचने में कम समय लेती है, जबकि मुंबई एक्सप्रेस अमरोहा व हापुड़ में भी रुकेगी।