बीना/सोनभद्र। कृष्णशीला परियोजना में कार्यरत संविदा मजदूरों ने मासिक वेतन में हो रहे देरी और बोनस को जल्द दिलाने के लिए लिए प्रबंधक को लिखा पत्र। अन्यथा काम ठप करने की दी चेतावनी।
बता दें कि सोमवार को परियोजना के सीएचपी मे कार्यरत संविदा मजदूर निविदा कम्पनी से मासिक वेतन एवं बोनस देने में हो रही देरी को लेकर प्रबंधक को लिखे पत्र में कहा कि एनसीएल कृष्णशीला परियोजना खदान में सीएचपी का कार्य कर रही निविदा कम्पनी में बीते अगस्त 2023 से कार्य कर रहे हैं। परन्तु कंपनी के अधिकारियों द्वारा माह अक्टूवर का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। 20 नवम्बर तक भुगतान नही हुआ तो सभी मजदूर कार्य ठप करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी एनसीएल प्रबंधन और निविदा कंपनी की होगी। इसके साथ ही मजदूरों का कहना है कि समय पर मजदूरों का पूर्ण भुगतान हो। मजदूरों के हर महीने पेमेंट स्लिप उपलब्ध नही हो रहा है। पूर्व मे हुए वेतन कटौती का पूर्ण भुगतान हो। फर्जी आरोप लगाकर बैठाये गए मजदूरों को पुनः कार्य पर रखा जाय। मजदूरों का शोषण कर मानसिक उत्पीड़न करने वाले कंपनी के लाइजनर अधिकारी को तत्काल कंपनी से निष्कासीत किया जाय। अवकाश का भुगतान देने की मजदूरों ने मांग किया है।