{“_id”:”6713d396aace1948d90f2e7d”,”slug”:”kanpur-a-worker-died-after-being-hit-by-a-crusher-in-a-factory-in-dadan-nagar-2024-10-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: दादानगर की फैक्टरी में क्रशर की चपेट में आकर मजदूर की मौत, मुआवजे को लेकर दोनों पक्षों में हुआ समझौता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
दादानगर इंडस्ट्रियल एरिया की एक प्लास्टिक दाना फैक्टरी में काम करते वक्त क्रशर की चपेट में आकर एक मजदूर की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमाॅर्टम के लिए भिजवाया। फैक्टरी मालिक ने परिजनों को मुआवजा देने की बात कही है।
कानपुर देहात के डेरापुर क्षेत्र के बिजाहरा गांव निवासी मुन्ना लाल का बेटा नागेंद्र कुमार (24) मजदूरी करता था। परिवार में मां सरला देवी, तीन बहन और एक भाई है। चचेरे भाई नीलू ने बताया कि पिछले दो साल से नागेंद्र दादानगर स्थित प्लास्टिक दाना की फैक्टरी में काम कर रहा था। शनिवार तड़के फैक्टरी में काम करते वक्त मशीन की चपेट में आने से नागेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। गोविंदनगर थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि मृतक के परिजन और फैक्टरी मालिक में मुआवजा को लेकर आपसी समझौता हो गया है। अगर पीड़ित परिवार तहरीर देंगे, तो रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।
बीना/सोनभद्र। कृष्णशीला परियोजना में कार्यरत संविदा मजदूरों ने मासिक वेतन में हो रहे देरी और बोनस को जल्द दिलाने के...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio