बात दोपहर करीब 12.30 बजे की है। चार-पांच युवकों ने सिकंदराराऊ की ओर से आ रहे एक ऑटो को रोक लिया और चालक के साथ अभद्रता शुरू कर दी। युवक शराब के नशे में थे। ऑटो चालक को पीटना शुरू कर दिया।
{“_id”:”67151f0fc50ac3897a0f22f1″,”slug”:”drunken-youth-created-ruckus-at-talab-chauraha-of-hathras-2024-10-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hathras News: तालाब चौराहे पर शराबी युवकों ने मचाया उत्पात, चालक को पीटा, ऑटो में की तोड़फोड़, मची भगदड़”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
तालाब चौराहे पर शराबियों द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया टेंपो
– फोटो : संवाद
हाथरस में 20 अक्टूबर की दोपहर तालाब चौराहे पर शराबी युवकों ने उत्पात मचाया। इस दौरान एक ऑटो में तोड़फोड़ की और उसके चालक को पीटा। घटना से मौके पर भगदड़ मच गई। इस दौरान एक घंटे तक तालाब चौराहे पर हंगामे और अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। पुलिस के पहुंचने पर युवक फरार हो गए।
बात दोपहर करीब 12.30 बजे की है। चार-पांच युवकों ने सिकंदराराऊ की ओर से आ रहे एक ऑटो को रोक लिया और चालक के साथ अभद्रता शुरू कर दी। युवक शराब के नशे में थे। ऑटो चालक को पीटना शुरू कर दिया। यातायात बाधित हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को आता देख, युवक फरार हो गए। पुलिस ने ऑटो चालक से पूछताछ की। उत्पाती युवक मेंडू रोड के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गए।
बैरिकेडिंग के अंदर प्रवेश न देने पर ऑटो चालक ने किया हंगामा
करवाचौथ पर प्रमुख बाजार और मार्गों पर बैरिकेड लगा दिए और केवल दुपहिया वाहन को ही अंदर जाने की अनुमति थी। इस दौरान सामान से भरे एक ऑटो ने सासनी गेट से चौराहे से प्रवेश की कोशिश की, लेकिन पुलिस वालों ने उसे रोक दिया। इस पर उसने हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस कर्मियों पर वसूली के आरोप लगाने लगा। उसने कहा कि कुछ वाहनों को पैसे लेकर अंदर भेजा गया है। यहां काफी देर तक हंगामा होता रहा। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने समझा बुझाकर उसे शांत किया। सासनी गेट से कमला बाजार में जाने में भी लोगों को परेशानी हुई।
{"_id":"673ae8f07858ee7f8a07845b","slug":"accident-at-rapid-site-electrician-dies-four-injured-due-to-falling-of-gantry-officials-busy-in-hiding-2024-11-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"रैपिड साइट पर हादसा: गैंट्री गिरने से इलेक्ट्रिशियन की मौत, चार घायल, हादसे को छिपाने में जुटे रहे अधिकारी","category":{"title":"City &...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio