Kanpur News: जाजमऊ में बंद मकान से 12 लाख की चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों के पास से नकदी समेत आभूषण भी बरामद किए हैं।
{“_id”:”671d14af91ee4667010109a3″,”slug”:”kanpur-police-disclosed-the-theft-of-12-lakhs-from-a-closed-house-two-criminals-arrested-2024-10-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: बंद मकान से 12 लाख की चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, लाइसेंसी रिवॉल्वर समेत दो शातिर गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
जाजमऊ पुलिस ने 17 अक्तूबर की देर रात बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर लाइसेंसी रिवाल्वर समेत 12 लाख की चोरी की घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रिवाल्वर, नकदी और जेवरात बरामद किए हैं। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी निवासी विक्रम सिंह बीती 17 अक्तूबर को परिवार के साथ लखनऊ से कार खरीदकर अयोध्या दर्शन करने गए थे।
देर रात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर लाइसेंसी रिवाल्वर, नकदी और जेवरात समेत 12 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया था। अयोध्या से वापस लौटने पर 18 अक्तूबर को पीड़ित को चोरी की जानकारी हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू की थी।
डीसीपी पूर्वी ने बताया कि जाजमऊ क्षेत्र से ग्वालटोली खलासी लाइन निवासी शाहरुख और नौबस्ता मछरिया निवासी मोहम्मद आरिफ उर्फ बउवा लंगड़ा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लाइसेंसी रिवाल्वर समेत चोरी हुई कुछ नकदी और जेवरात भी बरामद किए गए हैं। आरोपियों का तीसरा साथी अरुण फरार है। उसके पास भी चोरी का सामान है। आरोपियों ने बताया कि वे लोग दिनभर रेकी करने के बाद बंद पड़े मकानों को निशाना बनाते थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है।
{"_id":"6738f082a9d16e3ca007d517","slug":"one-tree-in-the-name-of-mother-pm-modi-expressed-gratitude-for-planting-one-billion-trees-2024-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"एक पेड़ मां के नाम: एक अरब पेड़ लगाए जाने पर पीएम मोदी ने व्यक्त किया आभार, अधिक पौधारोपण का...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio