डोनाल्ड ट्रंप, कमला हैरिस
– फोटो : ANI
विस्तार
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में अब करीब एक हफ्ते का ही समय बचा है। यही वजह है कि दोनों उम्मीदवारों डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है और साथ ही एक दूसरे पर जुबानी हमले भी तेज कर दिए हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने अब अपने एक बयान में कहा है कि अगर कमला हैरिस राष्ट्रपति चुनी जाती हैं तो वे तीसरा विश्व युद्ध करा सकती हैं।
ट्रंप बोले- राष्ट्रपति पद संभालने के योग्य नहीं है कमला हैरिस
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में एक चुनाव प्रचार कार्यक्रम के दौरान कमला हैरिस पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘अगर वे राष्ट्रपति चुनी जाती हैं तो इस बात की गारंटी है कि अमेरिका तीसरे विश्वयुद्ध में शामिल हो जाएगा क्योंकि वे वैश्विक मामलों के बारे में कुछ नहीं जानतीं और उन्हें नहीं पता कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कैसे बात करनी है।’
ट्रंप ने कहा कि ‘उन्हें राष्ट्रपति बनाना मतलब देश के लाखों लोगों के बच्चों की जिंदगी से जुआ खेलने जैसा है।’ ट्रंप ने कहा कि विश्व युद्ध का खतरा जितना अब है, उतना कभी नहीं रहा। उन्होंने कहा कि अगर वे राष्ट्रपति पद पर होते तो इस्राइल पर हुआ 7 अक्तूबर का हमला हुआ ही नहीं होता।
कमला हैरिस के समर्थन में मिशेल ओबामा ने की रैली
डेमोक्रेटिक पार्टी ने भी चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगा दिया है। यही वजह है कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा भी कमला हैरिस के समर्थन में रैलियां कर रहे हैं। शनिवार को मिशिगन में कमला हैरिस के साथ एक रैली में मिशेल ओबामा भी शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने लोगों को डोनाल्ड ट्रंप को दोबारा राष्ट्रपति बनाने के लिए चेताया। मिशेल ओबामा ने ट्रंप के मानसिक स्वास्थ्य, उन पर चल रहे मामलों और यौन अपराध के आरोपों पर तंज कसा।
संबंधित वीडियो