कानपुर के शेयर कारोबारी की पत्नी एकता गुप्ता (32) की हत्या कर शव को जिलाधिकारी आवास परिसर में छिपाने वाले आरोपी जिम ट्रेनर विमल ने पुलिसिया पूछताछ में हत्या की बात कबूली है। एकता हत्याकांड में गिरफ्तार जिम ट्रेनर विमल कुमार उर्फ विमल सोनी ने पुलिस की पूछताछ में कहा कि मेरा एकता से अफेयर हो गया था। घटना के कुछ दिन पहले मेरी शादी तय हो गई थी, रोका भी हो गया था। इस बात की भनक लगने के बाद से एकता नाराज थी, वह न तो खुद मेरे साथ शादी करना चाहती थी और मेरी होने भी नहीं दे रही थी। इसलिए मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा, तो साजिश के तहत एकता को मार डाला।
हमेशा मिलते थे कार के अंदर
जिम ट्रेनर ने बताया कि चैटिंग और कॉल पर बात होने के बाद नवंबर 2023 से नजदीकियां बढ़ीं। दोनों लोग अक्सर कार में ही मिलते थे। कोई उन्हें देख न सके इसलिए शीशों में काली फिल्म लगवा दी थी। एकता उसे इस हद तक पसंद करने लगी कि जब वह किसी और महिला को जिम ट्रेनिंग देते देख लेती तो आग-बबूला होकर लड़ने लगती।
पूरी प्लानिंग से एकता को लगाया ठिकाने
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि एकता कई दिन से जिम नहीं आ रही थी। करीब 15 दिन बाद 24 जून सुबह छह बजे वह जिम आई थी। उस समय वह अकेला था, एकता को जिम कराना शुरू किया तभी दो अन्य महिला सदस्य आ गईं। इसके बाद एकता को नींद की गोली मिला प्रोटीन शेक बनाकर दिया जिसे पीने के बाद उसका सिर चकराने लगा तो उसे गाड़ी में जाकर बैठने को कह दिया। थोड़ी देर में वह आकर गाड़ी में बैठा और उसकी हालत का फायदा उठाकर उसके गले पर जोरदार पंच मारा। इससे वह बेसुध हो गई तो पहले से साथ लाई रस्सी से गला घोंट दिया। बचने की गुंजाइश न रहे इसलिए गला कस दिया।
पुलिस के सवालों पर आरोपी विमल सोनी ने कुछ इस तरह दिए जवाब
पुलिस का सवालः उस महिला के साथ तुमने क्या किया?
जिम ट्रेनर का जवाबः मार डाला…।
पुलिस का सवालः क्यों… ऐसा क्या हुआ जो मार डाला?
जिम ट्रेनर का जवाबः चैटिंग और कॉल पर बात होने के बाद नवंबर 2023 से नजदीकियां बढ़ीं। एकता उसे इस हद तक पसंद करती थी कि किसी और महिला को जिम ट्रेनिंग देने पर आग-बबूला होकर लड़ने लगती। खुद शादीशुदा थी, लेकिन मुझे शादी करने से रोकती, कहती कहीं और शादी की तो अच्छा नहीं होगा। खुद भी मेरे संग शादी करने को तैयार नहीं थी। रोज-रोज के झगड़े और धमकी से तंग आ गया था। पीछा छुड़ाने के लिए हत्या के अलावा और कोई रास्ता नहीं था।
पुलिस का सवालः कब और कैसे मारा?
जिम ट्रेनर का जवाबः एकता कई दिन से जिम नहीं आ रही थी। करीब 20 दिन बाद 24 जून को सुबह जिम पहुंची। उसने बात करने की सोची लेकिन तभी दो अन्य महिला सदस्य आ गईं। थोड़ी देर बाद उसे प्लान के तहत नींद की गोली मिला प्रोटीन शेक बनाकर दिया। पीने के बाद उसका सिर चकराया तो उसे गाड़ी में जाकर बैठने को कह दिया। थोड़ी देर बाद मैं भी आकर गाड़ी में बैठा और उसकी हालत का फायदा उठाकर उसके गले पर जोरदार पंच मारा। वह बेसुध हुई तो पहले से साथ लाई रस्सी से गला घोंटा, बचने की गुंजाइश न रहे इसलिए दुपट्टे से गला कस दिया।