अयोध्या में सरयू तट पर तेंदुए की आहट से लोग दहशत में हैं। जंगल में उसके पग चिन्ह मिले हैं। वन विभाग सीसीटीवी से इसकी निगरानी कर रहा है।
{“_id”:”671f7c81b455794ae90070ee”,”slug”:”people-terrified-by-sound-of-leopard-on-banks-of-saryu-river-in-ayodhya-forest-department-is-keeping-watch-2024-10-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: अयोध्या में सरयू तट पर तेंदुए की आहट से दहशत में लोग, जंगल में मिले पग चिन्ह; वन विभाग कर रहा निगरानी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अयोध्या में सरयू तट पर मिले तेंदुए के पग चिन्ह।
– फोटो : संवाद
रामनगरी अयोध्या में सरयू किनारे निर्मली कुंड के आसपास के तेंदुए की आहट से स्थानीय लोगों में दहशत है। वन विभाग ने निगरानी के लिए करतनिया घाट वन्य जीव विहार से कैमरा ट्रैक मंगाया है। जल्द ही कैमरा ट्रैप के माध्यम से निगरानी शुरू की जाएगी।
डीएफओ प्रणव जैन ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। जंगल के आसपास रहने वाले लोग निश्चिंत रहें। सिर्फ थोड़ी सतर्कता बरतें। वन विभाग निगरानी कर रहा है। तेंदुआ जंगल के भीतर अपने प्राकृतिक वास में विचरण कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः- UP News: थाईलैंड की महिला को मिली भारतीय नागरिकता, DM ने दिया प्रमाणपत्र; गृह मंत्रालय से की थी अपील
बताया कि अभी तक उसकी ओर से कोई अप्रिय घटना अंजाम नहीं दी गई है। जंगल में जो पग चिन्ह मिले हैं, उससे स्पष्ट है कि विचरण कर रहा वन्य जीव तेंदुआ ही है। वन विभाग ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। यदि किसी को तेंदुआ नजर आए तो तत्काल वन विभाग को सूचना दें।
{"_id":"6738489b7f2922f26408be2a","slug":"for-us-constitution-book-is-country-dna-while-it-is-blank-for-rss-and-bjp-rahul-gandhi-in-maharashtra-amravati-2024-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rahul Gandhi: 'बाइडन बातें भूल जाते थे, शायद हमारे प्रधानमंत्री की भी याददाश्त जा रही', राहुल का मोदी पर हमला","category":{"title":"India...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio