Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में सड़क पर बने गति अवरोधक (ब्रेकर) की वजह से ऐसा हादसा हुआ, जिससे एक महिला की जान चली गई। उसकी मासूम बेटी भी घायल हुई है।
{“_id”:”6721db9020f7f92d55095996″,”slug”:”woman-dies-after-bike-jumps-on-breaker-daughter-injured-in-shahjahanpur-2024-10-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”दर्दनाक हादसा: ब्रेकर पर बाइक उछलने से गिरी महिला की मौत, मासूम बेटी घायल, परिवार में मचा कोहराम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Accident Demo
– फोटो : अमर उजाला
शाहजहांपुर में बरेली मोड़ के पास गति अवरोधक (ब्रेकर) की वजह से मंगलवार को हादसा हो गया। ब्रेकर पर बाइक उछलने से महिला सड़क पर गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। उसकी गोद में मासूम बेटी थी। वह घायल हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जलालाबाद के मोहल्ला आजादनगर निवासी रोडवेज बस चालक पप्पू यादव की 36 वर्षीय पत्नी गुड्डी देवी मंगलवार दोपहर देवरानी के साथ दवा लेने जा रही थीं। गुड्डी का देवर बाइक चला रहा था। दोनों महिलाएं पीछे बैठी थी। गुड्डी देवी की गोद में ढाई साल की बेटी काव्या भी थी।
बरेली मोड़ के पास गति अवरोधक पर बाइक उछल जाने से गुड्डी देवी सड़क पर गिर गईं, जिससे वह गंभीर घायल हो गईं। देर शाम इलाज के लिए बरेली ले जाते समय उनकी मौत हो गई। बेटी घायल हो गई। त्योहार पर हुए हादसे से उनके परिवार में मातम पसर गया है।
12:40 PM, 26-Nov-2024 विपक्ष ने शराब से हुए मौत पर उठाया सवाल सोनपुर के विधायक रामनुज प्रसाद ने सरकार...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio