आगरा
– फोटो : अमर उजाला, आगरा
विस्तार
आगरा में सामान्य से पांच डिग्री तक ऊपर चल रहे तापमान और तेज हवाओं ने अक्तूबर में शुरू हुई स्मॉग की चादर को ही उड़ा दिया। दो दिन से शहर की हवा की गुणवत्ता मानसून के दिनों जैसी हो गई है। तापमान ज्यादा और हवा की रफ्तार तेज होने से प्रदूषणतत्व एक जगह ठहर नहीं पा रहे।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मंगलवार को जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पांच साल में सबसे बेहतर हवा इसी साल अक्तूबर में दर्ज की गई है। इधर, मंगलवार को आगरा का एक्यूआई 67, मथुरा-वृंदावन का 83, फिरोजाबाद का 86 और भरतपुर का 80 दर्ज किया गया है। ताज ट्रेपेजियम जोन के इन जिलों में हवा की गुणवत्ता में महज दो दिन में ही सुधार आया है। इससे पहले यहां 200 से ज्यादा एक्यूआई होने से प्रदूषण संबंधी बंदिशें लागू होने वाली थी, लेकिन तापमान में बढ़ोतरी और तेज हवाओं ने हवा की गुणवत्ता को सुधार दिया।
ये भी पढ़ें – UP: पत्नी से तलाक के बाद बेटी पर बिगड़ी नीयत…पिता ने किया ऐसा पापा, खौल उठेगा खून; अदालत ने दी सख्त सजा