आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने में अब 24 घंटे से भी कम समय बचा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने खिलाड़ियों को रिटेन करने की अंतिम तारीख 31 अक्तूबर तय की है। कुछ फ्रेंचाइजियों ने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के नाम पहले ही तय कर लिए हैं, जबकि कुछ अभी भी इस पर मंथन कर रही हैं। इस बीच गुजरात टाइटंस के खेमे से बहुत बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि कप्तान शुभमन गिल ने अपने वेतन में कटौती स्वीकार करने का फैसला किया है।
हार्दिक के बाद संभाली कप्तानी
अपने पहले ही सीजन में चैंपियन बनकर फ्रेंचाइजी क्रिकेट में तहलका मचाने वाली गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 में शुभमन गिल को कप्तान बनाया। उन्हें हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में वापसी के बाद टीम की कमान सौंपी गई। स्टार ऑलराउंडर के नेतृत्व में ही गुजरात ने आईपीएल 2022 का खिताब जीता था। इसके बाद अगले सीजन में रनरअप रही।
टीम के साथ हर परिस्थिति में खड़े हैं गिल
आईपीएल 2024 में गुजरात का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। अब फ्रेंचाइजी ने टीम को नए सिरे से तैयार करने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में गिल ने अपनी पगार में कटौती स्वीकार करने का फैसला किया है। वह 31 अक्तूबर की समय सीमा से पहले इस आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किए जाने वाले वह दूसरे खिलाड़ी होंगे। फ्रेंचाइजी के लिए रिटेन होने वाले पहले खिलाड़ी स्टार स्पिनर राशिद खान होंगे, इसके बाद गिल, साई सुदर्शन और दो अनकैप्ड (जिन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो) खिलाड़ियों राहुल तेवतिया और शाहरूख खान को टीम रिटेन कर सकती है।
गिल ने दिखाई दरियादिली
अगले महीने होने वाली मेगा नीलामी में फ्रेंचाइजी के पास राइट टू मैच कार्ड के जरिए एक और खिलाड़ी को अपने साथ बरकरार रखने का मौका होगा। गिल को भारतीय क्रिकेट ढांचे में भविष्य के नेतृत्वकर्ता के रूप में देखा जाता है। आईपीएल के एक सूत्र ने कहा, गिल ने वेतन में कटौती स्वीकार करने का फैसला किया है जिससे कि टीम के अहम खिलाड़ी बरकरार रह सकें और मजबूत टीम बने।
नीलामी पर्स को 20 करोड़ रुपये बढ़ाया गया
नीलामी पर्स को 120 करोड़ कर दिया गया है। यानी एक फ्रेंचाइजी के पास अपनी टीम बनाने के लिए 120 करोड़ रुपये होंगे। रिटेंशन के बाद इस पर्स में बदलाव होगा और फिर बचे हुए पैसों के साथ वह फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन में उतरेगी। पिछली नीलामी (100 करोड़ रुपये) की तुलना में यह राशि 20 करोड़ रुपये ज्यादा है। ये आईपीएल गवर्निंग काउंसिल द्वारा लिए गए सबसे महत्वपूर्ण फैसलों में से एक है।