सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : ANI
विस्तार
इस्राइली सेना की तरफ से दक्षिणी लेबनान के नबातिये क्षेत्र में एक हमले में हिजबुल्ला के राडवान बल के उप-प्रमुख मुस्तफा अहमद शाहदी को मार गिराया गया है। इस बीच, आईडीएफ की तरफ से लेबनान के ऐतिहासिक शहर बालबेक पर भी हवाई हमले किए गए हैं। वहीं उत्तरी गाजा के बेइत लाहिया पर हुए ताजा हमलों में कम से कम 20 फलस्तीनी मारे गए। ये हमले उस जगह के करीब हुए हैं, जहां एक दिन पहले हुए हमले में करीब 93 लोग मारे गए थे।
- राडवान फोर्स पर उत्तरी इस्राइल पर हमले की साजिश का है आरोप
- लेबनान के ऐतिहासिक शहर बालबेक पर हवाई हमले से सहमे लोग
- उत्तरी गाजा के बेइत लाहिया में मारे गए 22 से अधिक फलस्तीनी
‘खुफिया सूचना पर लगाया गया सटीक निशाना’
आईडीएफ की तरफ से जारी बयान के अनुसार, इस्राइली वायुसेना ने खुफिया सूचना के आधार पर सटीक हमले किए, जिसमें राडवान बल का उप-प्रमुख मुस्तफा अहमद शाहदी ढेर हो गया। जानकारी के अनुसार, शाहदी ने ही सीरिया में राडवान ऑपरेशन चलाया था और दक्षिणी लेबनान में आतंकी हमलों की निगरानी करता था। इस्राइली सेना ने कहा, शाहदी ने इस्राइल के खिलाफ कई आतंकी हमले किए। उसका खात्मा उत्तरी सीमा पर इस्राइली सैनिकों और नागरिकों के खिलाफ आतंकी हमलों की साजिशों पर अंकुश लगाने का हिस्सा है। माना जाता है कि राडवान बल ने ही उत्तरी इस्राइल पर हमले की साजिश रची थी।
लेबनान के बालबेक में इस्राइल का हवाई हमला
इस बीच, इस्राइल ने लेबनान के ऐतिहासिक शहर बालबेक और उसके आसपास के गांवों में हवाई हमले शुरू कर दिए हैं। बता दें कि इससे पहले इस्राइली सेना ने इस क्षेत्र को खाली करने का फरमान जारी किया था, जिसके बाद हजारों लोगों ने पलायन कर दिया था। फिलहाल, इस हमले में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। उधर, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ताजा इस्राइली हमलों में उत्तरी गाजा के बेइत लाहिया में कम से कम 20 लोग मारे गए थे।
इस्राइली हमलों से बाधित नहीं हुआ मिसाइल उत्पादन- ईरान
इधर ईरान के सरकारी मीडिया ने बुधवार को रक्षा मंत्री अजीज नासिरजादेह के हवाले से दावा किया कि 26 अक्तूबर को ईरान पर हुए इस्राइली हमलों के कारण मिसाइल उत्पादन प्रभावित नहीं हुआ है। रक्षा मंत्री ने कहा, दुश्मन ने हमारी रक्षात्मक और आक्रामक दोनों प्रणालियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। हालांकि, इसमें वे बहुत सफल नहीं हुए, क्योंकि हमने पहले से व्यवस्था कर रखी थी। बता दें कि इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले को सफल बताया था। अमेरिकी विशेषज्ञों ने भी सेटेलाइट तस्वीरों के आधार पर दावा किया था कि ईरानी मिसाइल उत्पादन केंद्र को नुकसान पहुंचा है।
अमेरिका 60 दिनों के युद्धविराम पर कर रहा काम
वहीं लेबनान में संघर्ष खत्म कराने के लिए अमेरिकी मध्यस्थ एक प्रस्ताव पर काम कर रहे हैं। इसमें 60 दिनों के संघर्षविराम का प्रावधान है। वार्ता की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि इस अवधि का इस्तेमाल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्ताव 1701 के क्रियान्वयन को अंतिम रूप देने में किया जाएगा। 2006 में स्वीकार्य इस प्रस्ताव के तहत दक्षिणी लेबनान को हथियारमुक्त किया जाना है। लेबनान में मौजूद अमेरिकी दूतावास ने फिलहाल इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस बीच, अमेरिकी केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) के निदेशक विलियम बर्न्स और राजनयिक ब्रेट मैकगर्क, अमोस होचस्टीन ईरान, लेबनान और गाजा में बंधकों की रिहाई से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को मिस्र और इस्राइल का दौरा करने वाले हैं।