भाई के निधन की खबर पाकर मंत्री जितेंद्र सिंह उनके आवास पर पहुंचे।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वरिष्ठ भाजपा नेता और जम्मू-कश्मीर के नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक देवेंद्र सिंह राणा (59) का गुरुवार को हरियाणा के फैजाबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। राणा केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के छोटे भाई थे। उनकी मौत की सही वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है। भाई के निधन की खबर पाकर मंत्री जितेंद्र सिंह उनके आवास पर पहुंचे हैं।
#WATCH | Jammu, J&K: Union Minister Jitendra Singh arrives at his residence as his brother and BJP MLA from Nagrota Devender Singh Rana passes away pic.twitter.com/NyPL3x5ssa
— ANI (@ANI) October 31, 2024
जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि देवेंद्र सिंह राणा के असामयिक निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है। उनके निधन से हमने एक देशभक्त और व्यापक रूप से सम्मानित नेता खो दिया है, जो जम्मू-कश्मीर के लोगों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध था। मैं उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति।
J&K LG Manoj Sinha tweets, “I am deeply grieved to learn of the untimely demise of Devender Singh Rana. In his passing away, we have lost a patriotic & widely respected leader, who was committed to well-being of the people of J&K. I extend my deepest condolences to his family &… pic.twitter.com/ZAE5YtlBtW
— ANI (@ANI) October 31, 2024
करोड़ों रुपये की कंपनी बनाने से लेकर सत्ता के गलियारों में प्रभाव रखने वाले एक प्रमुख राजनेता बनने तक राणा जम्मू क्षेत्र के प्रभुत्व वाले डोगरा समुदाय के लिए एक मजबूत आवाज थे। वह हाल ही में जम्मू जिले के नगरोटा क्षेत्र से जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए चुने गए थे।
राणा के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यह खबर विशेष रूप से एक शुभ दिन पर निराशाजनक है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और पीएमओ@डॉ.जितेंद्र सिंह जी के साथ उनके छोटे भाई के निधन पर हैं। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना। ओम शांति।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि देवेंदर राणा जी के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर झटका लगा। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना।
एआईसीसी महासचिव गुलाम अहमद मीर, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन, भाजपा नेता और पूर्व मंत्री चौधरी जुल्फिकार अली ने सोशल मीडिया पर राणा के निधन पर शोक व्यक्त किया। राणा के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है।
भाजपा प्रवक्ता साजिद यूसुफ ने कहा कि राणा जम्मू-कश्मीर में एक प्रमुख राजनीतिक व्यक्ति थे। उनके आकस्मिक निधन से भाजपा और उनके समर्थक सदमे में हैं। राणा का पार्थिव शरीर आज अंतिम संस्कार के लिए जम्मू पहुंचने की उम्मीद है।