कुलदीप यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव अगले साल आईपीएल-2025 में दिल्ली कैपिटल्स से ही खेलते नजर आएंगे। दिल्ली कैपिटल्स ने कुलदीप यादव को फिर से 13.25 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। इसपर शहर के पूर्व क्रिकेटरों में खुशी का माहौल है।
कानपुर के जाजमऊ निवासी कुलदीप यादव आईपीएल में वर्ष 2016 से लेकर अभी तक कुल 84 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने कुल 87 विकेट भी हासिल किए हैं। उम्मीद है कि इस बार वह अपना विकेटों का शतक पूरा कर लेंगे। आईपीएल सीजन-2024 में कुलदीप ने 16 विकेट हासिल किए थे। दिल्ली टीम के सहमालिक पार्थ जिंदल का बयान मीडिया में आया, जिसमें उन्होंने कहा कि अक्षर पटेल (16.5 करोड़ रुपये), अभिषेक पोरेल (4 करोड़ रुपये), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़ रुपये) और कुलदीप यादव (13.25 करोड़ रुपये) को शामिल करने से हमारे पास अनुभव और युवा प्रतिभा का आदर्श मिश्रण हुआ है।
पूर्व क्रिकेटरों ने जताया हर्ष
शहर से आईपीएल में खेलने वाले पहले खिलाड़ी कुलदीप यादव ही हैं। अगले सत्र में भी कुलदीप यादव अपनी शानदार गेंदबाजी का जलवा दिखाएंगे। इसकी पूरी उम्मीद है। – गोपाल शर्मा, पूर्व भारतीय क्रिकेटर
कुलदीप यादव ने गेंदबाजी में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। टेस्ट मैच, वनडे और टी-20 तीनों की प्रारुप में कुलदीप ने चाइनामैन गेंदबाजी से बल्लेबाजों के विकेट चटकाए हैं। आगे में भी बेहतर करेंगे। – कपिल पांडेय, पूर्व क्रिकेटर व कुलदीप के कोच